Move to Jagran APP

51 कालेजों की मान्यता ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति

यू-डायस प्रपत्र नहीं भरने पर डीआइओएस ने की कार्रवाई बोर्ड परीक्षा में नहीं बन सकेंगे केंद्र योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 06:55 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 06:55 AM (IST)
51 कालेजों की मान्यता ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति
51 कालेजों की मान्यता ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति

जासं, मैनपुरी: यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फार्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन (यू-डायस) प्रपत्र अपलोड नहीं किए जाने पर डीआइओएस ने जिले के 51 कालेजों की मान्यता ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ से की गई है। अब ये कालेज बोर्ड परीक्षा में केंद्र नहीं बन सकेंगे और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

loksabha election banner

जिले के सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेजों की यू-डायस प्रपत्र के माध्यम से कुंडली तैयार कराई जा रही है। राजकीय, वित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों को यू-डायस प्रपत्र आनलाइन भरना है। इस तरह के निर्देश अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने दिए थे। डीआइओएस मनोज कुमार वर्मा ने निर्देश के क्रियान्वयन के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों को इस संबंध में आदेश जारी किए। प्रत्येक विद्यालय को अपने विद्यालय की सारी सूचनाओं को डाटा कैप्चर फार्मेट पर पूर्ण कर यू-डायस पोर्टल पर इंट्री कराना अनिवार्य किया गया था। वित्तविहीन कालेज और अन्य को इस बावत दूरभाष, वाट्सएप और अन्य साधनों से इसके लिए कहा गया था। डीआइओएस कार्यालय से इसके लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को आठ बार अनुस्मारक पत्र दिए गए, लेकिन वित्तविहीन कालेजों पर कोई असर नहीं हुआ। इसके चलते जिले के 51 कालेजों की मान्यता को काली सूची में डालने की संस्तुति की गई है। ये भरी जानी थी जानकारी

यू-डायस प्रपत्र में विद्यालय की भौतिक सूचनाएं, छात्र नामांकन, शिक्षक विवरण, इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण, वार्षिक परीक्षा, स्कूल सुरक्षा, मान्यता, विद्यालय की बनावट, छात्रावास, पढ़ाई का माध्यम, छात्रों का विवरण, मूल्यांकन, गुणवत्ता सहित विद्यालय से जुड़ी सभी जानकारी। इन कालेजों पर हुई कार्रवाई

सती जयदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुरहरी, महाराजा तेज सिंह उमावि हिमायुंपुर, स्वामी संपूर्णानंद इंटर कालेज महादिया अरम सराय बेवर, महावीर सिंह मेमोरियल उमावि जलालपुर चिलौसा बेवर, द्वारका प्रसाद राम नारायण मेमोरियल उमावि अण्डनी, देश सेवक लोक कल्याण उमावि कनकपुर करहल, गोपाल इंटर कालेज मइखेड़ा सौज, राजकुमार सिंह इंटर कालेज वाहनपुर पतारा, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज कुरावली, एनपीएलआर उमावि ज्योति खुड़िया, सैयद बाबुद्दीन इस्लामिया इंटर कालेज महलोई, चौधरी रामसहाय यादव इंटर कालेज कमलपुर मनौना, श्रीमती गुलाब श्रीदेवी उमावि दुल्हापुर, विश्व बंधु उमावि खरपरी, गौतम बुद्ध इंटर कालेज पावर हाउस रोड मैनपुरी, राजबहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर बाक, सृजन साहित्य उमावि यदुवंश नगर मैनपुरी, भंवर सिंह इंटर कालेज उमावि हविलिया, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक हाई स्कूल करहल रोड मैनपुरी, परशुराम यादव इंटर कालेज बाइपास चौराहा आगरा रोड यादव नगर मैनपुरी, एसडीआर इंटर कालेज औडन्य मंडल, राष्ट्रीय उमावि असरगढ़ी नौनेर, राजेश एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल उझैया फकीरपुर, डा. राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज अचलपुर, डा. राम मनोहर लोहिया कन्या उमावि अचलपुर, सेंट जीबीएन इंटर कालेज शाहजहांपुर, लोकप्रिय आदर्श उमावि राम सिंह नगर नगला मिन्ते, महर्षि मार्कंडेय इंटर कालेज बिधूना, जिलेदार सिंह स्मारक इंटर कालेज मकोया, मुलायम सिंह इंटर कालेज सुमन नगर बरुआ, संत ध्यान चेतन्य इंटर कालेज बसैत, रामदीन कलावती स्मारक इंटर कालेज कृष्णा नगर रठेह, स्वामी नित्यानंद इंटर कालेज किशनी, बलवंत सिंह इंटर कालेज मनिगांव, राधेश्याम बारेलाल इंटर कालेज यादव नगर बोझा, माया मोहन इंटर कालेज ढढौस कुसमरा, राजेंद्र सिंह उमावि रामनेजी नगर दूबर कुसमरा, जेडी एसबीएम बीएस शिक्षा सदन इंटर कालेज सुल्तानपुर, सरस्वती देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज जौहरी नगर सुल्तानपुर, प्रेम विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरैया समान, सदानंद कस्तूरी देवी विद्यापीठ उमावि जटपुरा, चौधरी रामनाथ सिंह उमावि चतुरीपुर कैथौली, पीआर पब्लिक उमावि मचवार शमशेरगंज, जगबीर सिंह चौहान इंटर कालेज दुधौना, मथुरा सिंह चौहान कन्या उमावि दुधाना बर्रा, एलडी इंटर कालेज भोगांव, एसजीएम उमावि तेजपुरा, लल्लू सिंह इंटर कालेज महारानी अवंतीबाई नगर मुरादपुर, राम इंटर कालेज जसवंतपुर, चौधरी चतुर्भुज सिंह उमावि मौजेपुर हविलिया।

जिले के मान्यता प्राप्त वित्तविहीन 51 कालेजों ने कई बार पत्र भेजने के बाद भी यू डायस प्रपत्र नहीं भरा है। आठ बार नोटिस दिए गए थे, इसके बाद भी प्रधानाचार्य लापरवाह बने रहे। अब इस इरादतन लापरवाही पर इन स्कूलों की मान्यता को ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति क्षेत्रीय सचिव मेरठ कार्यालय से की गई है।

-मनोज कुमार वर्मा, डीआइओएस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.