Move to Jagran APP

सदर ब्लाक में बेसिक का फर्राटा धावक बना अतिन

मैनपुरी जासं। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मैनपुरी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शहर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुईं। 50 मीटर दौड़ में रूपपुर भरतपुर पाठशाला के अतिन सबसे तेज धावक बने। अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने खम दिखाया। कबड्डी में देवामई का दबदबा रहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 06:40 AM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 06:40 AM (IST)
सदर ब्लाक में बेसिक का फर्राटा धावक बना अतिन
सदर ब्लाक में बेसिक का फर्राटा धावक बना अतिन

जासं, मैनपुरी: शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मैनपुरी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शहर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुईं। 50 मीटर दौड़ में रूपपुर भरतपुर पाठशाला के अतिन सबसे तेज धावक बने। अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने खम दिखाया। कबड्डी में देवामई का दबदबा रहा।

loksabha election banner

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बीएसए कमल सिंह ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बीईओ सुमित कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी। इससे पहले समिति पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस दौरान राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, अरविद कुमार, राजीव यादव, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष मंजू, मीनाक्षी पाल, सुनीता देवी, रजनी आदि मौजूद रहे।

-

यह रहे परिणाम: 50 मीटर बालक दौड़ बालक में अतिन प्रथम, मोहित द्वितीय, मोहित तृतीय, 50 मीटर दौड़ बालिका में सारिका प्रथम, अंजली द्वितीय, रचना तृतीय रहीं। 100 मीटर बालक दौड़ में अतिन, प्रथम, अभिषेक द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। बालिका वर्ग में रूबी प्रथम, उजाला द्वितीय और सीता तृतीय रहीं। 200 मीटर बालक में मनदीप प्रथम, नैतिक द्वितीय और राशिद तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में तनु प्रथम, अर्चना द्वितीय और रीना तृतीय रहीं। 400 मीटर बालक में बाबी प्रथम, अभिषेक द्वितीय और अभिषेक तृतीय रहे। बालिका वर्ग में प्रीति पगथम, सीता द्वितीय और अजाला तृतीय रहीं।

100 मीटर दौड़ बालक में प्रबल प्रथम, सागर द्वितीय, साहिल तृतीय और बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, अंजलि द्वितीय और प्राची तृतीय रहीं। 200 मीटर बालक में अमन प्रथम, प्रबल द्वितीय, सचिन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, सोनम द्वितीय और रोशनी तृतीय रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग में अमन प्रथम, रोहित द्वितीय और सुमित तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम, सरिता द्वितीय और अनुष्का तृतीय रहीं। 600 मीटर बालक वर्ग में अमन प्रथम, सचिन द्वितीय और रतन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में उजाला प्रथम, सृष्टि द्वितीय और शिवानी तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग की चैंपियनशिप अमन दिवलपुर करीमगंज ने जीती, जबकि जूनियर बालिका वर्ग की चैंपियनशिप वैष्णवी हलपुरा टिडौली ने जीती। बालिका वर्ग कबड्डी में देवामई प्रथम और रूपपुर भरतपुर द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद बालक वर्ग में रोहित प्रथम, अनिकेत द्वितीय और सचिन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पायल प्रथम, संगम राजपूत द्वितीय और प्राची तृतीय रहीं। कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता देवामई ने जीती, जबकि धरमंगदपुर उपविजेता रहा। फर्राटा दौड़ में जटपुरा का अनुज, सूरज, सुनयना अव्वल

संसू, बेवर: नगर के नेहरू हाल के मैदान पर शुक्रवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। खंड शिक्षा अधिकारी जेपी पाल ने अपने समकक्ष सहयोगी सर्वेश यादव के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के साथ ध्वजारोहण कर शुभारंभ कराया। स्वागत समिति के शिक्षक सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि सहित समस्त आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया।

प्राथमिक स्कूल नगला सुदामा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। 50 मीटर की फर्राटा दौड़ में प्राथमिक स्कूल जटपुरा का छात्र अनुज प्रथम, पीएस हसरा का छात्र अनिकेत द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में यूपीएस मेरापुर छदामी से सूरज कुमार प्रथम, यूपीएस तिलियानी से मोनू कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग में यूपीएस नगथरी की छात्रा सुनयना प्रथम, यूपीएस कमालपुर की छात्रा कुमारी चांदनी द्वितीय स्थान पर रही। 200 मी. दौड़ में बालक वर्ग में यूपीएस मेरापुर छदामी का छात्र सूरज कुमार प्रथम, परौंखा का छात्र अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहा। सुलेख प्रतियोगिता यूपीएस कमालपुर की छात्रा गौरी प्रथम, यूपीएस कर्म सराय की छात्रा शिवानी द्वितीय स्थान पर रहे। अभिलेख समिति में नरेन्द्र कुमार सिंह, दीपेन्द्र साहू, अनिल दुबे,प्रताप सिंह शामिल रहे।

सर्वोच्च निर्णायक समिति खंड शिक्षा अधिकारी बेवर सर्वेश यादव और समस्त प्रतियोगिताओं के रैफरी शामिल रहे। सतर्कता एवं निगरानी समिति में राजवीर सिंह शाक्य, राजीव वघेल, सलीम अली अवधेश पाल मुख्य रूप से शामिल रहे। क्रीड़ा संचालन समिति में मोहम्मद सलीम, दिनेश चन्द्र दुबे, शैलेन्द्र सिंह चौहान, रमादुबे, मुमताज अली, अनुपम यादव, सुजीत चौहान, अंकिता पांडेय सहित अनिल दुबे सहित 70 शिक्षकों ने सेवाएं दीं। मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में 12 न्याय पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.