Move to Jagran APP

207 केंद्र पर 3135 किशोर ने लगवाई वैक्सीन

कड़ाके की सर्दी से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। खासकर किशोर इस मौसम में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सोमवार को जिले में 207 केंद्र पर आयोजित कैंप में 3135 किशोर ने कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 04:42 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 04:42 AM (IST)
207 केंद्र पर 3135 किशोर ने लगवाई वैक्सीन
207 केंद्र पर 3135 किशोर ने लगवाई वैक्सीन

जासं, मैनपुरी: कड़ाके की सर्दी से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी है। खासकर किशोर इस मौसम में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। सोमवार को जिले में 207 केंद्र पर आयोजित कैंप में 3135 किशोर ने कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

loksabha election banner

तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र वाले किशोर को वैक्सीन लगाने की शुरुआत कराई गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 207 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई। सुबह से ही सर्दी ने ठिठुरन बढ़ा रखी थी। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलने के लिए दोपहर का इंतजार करते रहे। दोपहर में भी बादल नहीं छटे। इसके चलते सर्दी का असर वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी देखने को मिला। दिनभर में इन केंद्रों पर 3135 किशोर ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जिले में अब पहला डोज लगवाने वाले किशोर की संख्या बढ़कर 49332 हो गई है। सामान्य वैक्सीनेशन भी रहा कम

18 साल से लेकर बुजुर्ग तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम लंबे समय से संचालित है। सोमवार को सर्दी का असर इस पर भी दिखा। सभी केंद्रों पर मिलाकर शाम पांच बजे तक 15351 लोग ही वैक्सीन लगवा चुके थे। इनमें पहले और दूसरे दोनों डोज वाले लाभार्थी शामिल हैं। फिर भी नहीं बढ़ रहा ग्राफ

किशोर की संख्या बढ़ाने के लिए डीएम अविनाश कृष्ण सिंह द्वारा सभी शिक्षकों व शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को बुलाकर उन्हें वैक्सीन लगवाएं, लेकिन इसमें विद्यालयों के जिम्मेदारों द्वारा ज्यादा रुचि नहीं ली जा रही है। सोमवार को बीडीओ घिरोर यदुवीर सिंह और एबीएसए मुनींद्र यादव ने गोधना में कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान सरिता कठेरिया और ग्राम पंचायत अधिकारी अरविद कुमार के अलावा सभी शिक्षकों व अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा किशोर को वैक्सीन लगवाने की अपील की। सोमवार को घिरोर ब्लाक में 666 किशोर को वैक्सीन लगाई गई।

जिले में वैक्सीनेशन

आज वैक्सीनेशन : 15351

कुल वैक्सीनेशन : 2298784 पहला डोज : 1458922

दूसरा डोज : 835245

प्रीकाशन डोज : 4617 15 से 17 साल तक : 49332

18 से 44 साल तक : 1438543

45 से 60 साल तक : 489123

60 साल अधिक : 321786 कोविशील्ड : 2044469

कोवैक्सीन : 254315

पुरुष : 1231817

महिला : 1061668


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.