Move to Jagran APP

सर्प दंश से युवक की मौत

महोबा कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम बुधौरा निवासी 35 वर्षीय जागेश्वर को सांप ने डंस लिया। स्वजन

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Aug 2021 06:05 PM (IST)Updated: Wed, 25 Aug 2021 06:05 PM (IST)
सर्प दंश से युवक की मौत
सर्प दंश से युवक की मौत

महोबा : कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम बुधौरा निवासी 35 वर्षीय जागेश्वर को सांप ने डंस लिया। स्वजन झाड़ फूंक कराते रहे तब तक उसकी हालत और खराब हो गई। अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डा नरेंद्र राजपूत ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जासं वांछित को पकड़ा

loksabha election banner

कबरई (महोबा): थाना प्रभारी कबरई महेंद्र सिंह तोमर ने अवैध खनन मामले में आरोपित साहिल को दबोच लिया। ग्राम तिलसड़ा थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर निवासी आरोपित को कस्बा कबरई से गिरफ्तार किया गया। संस आरोपित को गिरफ्तार किया

खरेला (महोबा): थाना खरेला प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने धारा 354 व 506 तथा आठ पाक्सो एक्ट के आरोपित अर्जुन निवासी ग्राम पहरेथा को गिरफ्तार किया। संसू

पांच जुआरियों को पकड़ा

पनवाड़ी (महोबा): पनवाड़ी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा रहे पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने टीम के साथ नेहरू इंटर कालेज के पीछे मोहल्ला रहुनियांपुरा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा। आरोपितों में पंचमलाल, रामस्वरूप, राजा, ज्ञानेंद्र यादव, देवकी को पकड़ लिया। मालफड़ से 650 रुपये, तलाशी के दौरान 260 रुपये बरामद किए। संसू चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

पनवाड़ी (महोबा): पुलिस टीम ने चोरी के वांछित दो आरोपितों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने दो चोरी के आरोपित देवसिंह उर्फ देवीसिंह, भुमानी सिंह को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया। संसू

अवैध कब्जा की शिकायत

बेलाताल (महोबा) : ग्राम समाज की पहाड़िया पर बेलदारन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । इसकी शिकायत गांव के हरीमोहन , बालमुकुंद , रामचन्द्र , अरुण , सरजू प्रसाद , जानकी पांचाल , रमेश , बृजपाल , मानिकचंद ने एसडीएम से की है। बताया कि बेलदार लोगों ने अपनी अस्थाई टपरिया बना ली है। यह लोग अपने साथ मवेशी भी रखे हैं । जो खेतों की फसल का नुकसान करते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संसू विधायक ने डीएम को भेजा पत्र

कुलपहाड़ (महोबा): चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर चरखारी विधानसभा के गांवों में विकास कार्य कराने का अनुरोध किया है। चरखारी के टोला तालाब में ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराने, कुलपहाड़ व बम्हौरी बेलदारन में बारातशालाओं का निर्माण कराने की मांग की है। अन्य कई गांवों में सड़क बनवाने की मांग भी पत्र के माध्यम से की है। संस

एसडीएम ने प्रधानों से किया संवाद

चरखारी (महोबा): ब्लाक सभागार में एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में पशु आश्रय समिति की बैठक हुई। उन्होंने प्रधानों व सचिव से कहा कि बरसात के समय जिन गोशालाओं में जलभराव है व कीचड़ है वहां साफ सफाई कराई जाए। गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो। भूसा चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। रिवई, गौरहारी में प्रस्तावित नंदी गोशाला का निर्माण कराया जाना है। बैठक में तहसीलदार परशुराम पटेल, उप पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हेमलता शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी रविद्र राजपूत, मकर ध्वज सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे। संस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.