Move to Jagran APP

अवैध शराब के साथ दो महिलाएं पकड़ी

महोबा कोतवाली कुलपहाड़ के उपनिरीक्षक अनमोल सिंह व आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार गुप्ता

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Aug 2021 04:59 PM (IST)Updated: Mon, 16 Aug 2021 04:59 PM (IST)
अवैध शराब के साथ दो महिलाएं पकड़ी
अवैध शराब के साथ दो महिलाएं पकड़ी

महोबा : कोतवाली कुलपहाड़ के उपनिरीक्षक अनमोल सिंह व आबकारी निरीक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने टीम के साथ कस्बा श्रीनगर रोड डा. दिलीप के क्लीनिक के पास औचक दबिश दी। यहां से सोमवती पत्नी सेवक कबूतरा व सुनिया पत्नी हरिश्चंद्र कबूतरा निवासीगण ओना कबूतरा डेरा जैतपुर को 15-15 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। जासं

loksabha election banner

चार जुआरी गिरफ्तार

महोबा : थाना कबरई के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने टीम के साथ मोहल्ला बंगालीपुरा किदवई नगर में औचक दबिश दी। यहां जुआ खेल रहे दसू, नंदू, रामप्रकाश, सुरेंद्र निवासीगण बंगालीपुरा किदवई नगर को पकड़ा। मालफड़ से 1060 व तलाशी में 370 रुपये बरामद किए गए। जासं

छेड़खानी के आरोपित को पकड़ा

पनवाड़ी (महोबा): पनवाड़ी पुलिस ने छेड़खानी के वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी दीपक कुमार पांडेय ने गठित टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर नफर वारंटी रवि निवासी ग्राम नकरा को दबोच लिया। संसू

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

महोबा : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी अमान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। तहसील पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश को दिया। जिलाध्यक्ष रिचनेश वर्मा, सरिता राव, पिकी सेन, रंजीत, विकास, बद्री, दुर्गेश आदि मौजूद रहे। जासं

स्टाफ नर्स पर छेड़खानी का आरोप

महोबा : शनिवार रात जिला अस्पताल में बेटी का इलाज कराने गई महिला ने पुरुष स्टाफ नर्स पर छेड़खानी का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि आरोपित स्टाफ नर्स बेटी को चेकअप के बहाने कमरे में ले गया। बेटी की चीख सुनकर वह अंदर गई तो देखा वह उससे छेड़खानी कर रहा था। सीएमएस डा आरपी मिश्रा ने बताया कि मरीज को भ्रम हो गया था, बाद में समझौता हो गया है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है। जासं

बीमारी से तीन की मौत

महोबा : श्रीनगर निवासी 31 वर्षीय नीतेश और शेखनुपरा निवासी 20 वर्षीय राजा की तबीयत खराब चल रही थी। अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। कादीपुरा निवासी 60 वर्षीय प्रेमा पत्नी महेंद्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जासं

सांप के डसने से वृद्ध की मौत

महोबा : कोतवाली कुलपहाड़ के हटवारापुरा निवासी 80 वर्षीय छन्ना को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर नाती सुनील उन्हें जिला अस्पताल लेकर आया। जहां पर उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। नाती ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जासं

किशोर समेत तीन ने खाया जहर

महोबा : ग्राम रैपुराकला निवासी पुष्पेंद्र, गांधीनगर निवासी राजू और कांशीराम कालोनी निवासी अमन ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। नाजुक हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जासं

युवक ने लगाया फंदा, गंभीर

महोबा : ग्राम मामना मुढ़ेरा निवासी एक युवक ने फंदा लगा कर जान देने का प्रयास किया। युवक के बड़े भाई भूपेंद्र ने बताया कि 18 वर्षीय भाई मोहित गांव के दोस्तों के साथ कार लेकर घूम रहा था। मना करते हुए उससे कार की चाबी छीन ली इससे नाराज हो वह फंदा लगा कर लटक गया। तत्काल उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जासं

छह मिनट में घायल को पहुंचाया अस्पताल

महोबा : शहर के एक युवक ने यूपी 112 को सूचना दी कि ग्राम पसवारा रोड पर एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीआरवी 1256 के कमांडर एचसी भारत सिंह, सब कमांडर एचसी सुरेंद्र कुमार, सब कमांडर एचजी धर्मपाल, पायलट एचजी उमेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। घायल 35 वर्षीय रमेश पाल निवासी ग्राम रतौली को महज छह मिनट में अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। जासं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.