अवैध शराब के साथ तीन आरोपितों को पकड़ा
जासं महोबा थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह की ओर से गठित प्रथम टीम ने मुखबिर खास की

जासं, महोबा : थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह की ओर से गठित प्रथम टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपित लक्ष्मी पत्नी सुजीत कबूतरा निवासी मोहल्ला वर्मा तालाब कस्बा कबरई को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक प्लास्टिक के पीपे में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दूसरी टीम ने आरोपित नंदकिशोर साहू निवासी ग्राम मकरबई को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक झोले में 30 अदद क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए। इसी तरह थाना श्रीनगर पुलिस टीम ने एक आरोपित को पकड़ कर उसके पास से अवैध शराब बरामद की। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर अनिल कुमार की ओर से गठित टीम ने आरोपित मंदाकिनी निवासी कबूतरा डेरा सेला माफ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।
Edited By Jagran