Move to Jagran APP

इस्लाम नफरत, जोर से नहीं, मोहब्बत के पैगाम से फैला है

जागरण संवाददाता चरखारी (महोबा) ईद मिलादुन्नबी मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के पास गोला घ

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 11:33 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 11:33 PM (IST)
इस्लाम नफरत, जोर से नहीं, मोहब्बत के पैगाम से फैला है
इस्लाम नफरत, जोर से नहीं, मोहब्बत के पैगाम से फैला है

जागरण संवाददाता, चरखारी (महोबा): ईद मिलादुन्नबी मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के पास गोला घाट मैदान में तहरीर दावते इंसानियत का एक रोजा इसलाही इजतेमा मुनक्किद किया गया। जिसमें शेखुलहदीस जामिया समदिया दारुल खैर फफूंद शरीफ, औरैया से आए मुफ्ती मोहम्मद अनफासुल हसन चिश्ती ने खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम की बुनियाद नफरत बुराई से नहीं बल्कि मोहब्बत के पैगाम से बढ़ी है। भारत में इस्लाम ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती ने इखलाक मोहब्बत से फैलाया है। इस्लाम की प्रति गलत नजरिया रखने वाले लोग देश में नफरत न फैलाएं बल्कि मुल्क में भाईचारा कायम रखें।

loksabha election banner

इस्लाही इजतेमा में तहरीर दावत इंसानियत डेरापुर से आये उल्माआलम शहजादे गिरामी हुजूर मौलाना उबैदुल्ल हसन चिश्ती ने खिताब करते हुए कहा कि इज्जत जिल्लत कामयाबी देने वाला अल्लाह है। इंसान दुनिया में दौलत शोहरत मिलने पर अल्लाह को भूल जाते हैं। बगैर अल्लाह की मर्जी के इंसान की कोई कद्र नहीं है। मौलाना गुलाम महबूब सुब्हानी अजहरी ने कहा कि आपस में अच्छे अखलाक रखो, तुम्हें दुनिया की नियामते मिल जाएंगी। मौलाना आफताब आलम ने खिताब करते हुए कहा कि नमाज पढ़ो नमाज तुम्हें कामयाबी की ओर ले जाएगी। मौलाना जफर साहब ने कहा कि गुनाहों से महफूज रहना है तो

झूठ, चुगली से बचो। जश्ने ईद मिलादुन्नबी कमेटी ने खाने-पीने बैठने आदि का माकूल इंतजाम किया। एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाइयां दीं। पुलिस प्रशासन ने आवागमन एवं सुरक्षा संबंधी विशेष व्यवस्था की। कमेटी के लोगों ने सीओ उमेश चंद, कोतवाल प्रभारी शशि पांडेय, सदर बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसआई मोबीन अली का आभार व्यक्त किया।

आज निकलेगा मोहम्मदिया जुलूस

इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के साथ जन्मदिवस (यौमे पैदाइश ) पर कस्बा में मोहम्मदिया जुलूस

मुख्यालय के महोबा, कबरई, श्रीनगर, बेलाताल, पनवाड़ी, चरखारी, कुलपहाड़, खरेला में मोहम्मदिया जुलूस मंगलवार को निकलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.