कुएं में गिरने से मासूम की मौत
संसू खन्ना (महोबा) बरभौली गांव निवासी रमेश यादव का आठ ेवर्षीय पुत्र अनंत घर के बार खेल र

संसू, खन्ना (महोबा) : बरभौली गांव निवासी रमेश यादव का आठ ेवर्षीय पुत्र अनंत घर के बार खेल रहा था। पैर फिसल जाने से वह कुएं में जा गिरा। लोगों ने मदद कर मासूम को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थाना क्षेत्र के गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप खरउवा कुआं के शनिवार दोपहर के समय अन्य बच्चों के साथ खेलते समय आठ साल का मासूम कुएं में जा गिरा। बस्ती के बीच में कुआं होने के कारण उस जगह अधिकतर लोगों का उठना बैठना रहता है। बच्चे को कुएं में गिरता देख मोहल्ले के लोगों ने कुएं में रस्सी डालकर आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। उक्त घटना की सूचना खन्ना पुलिस को परिवारीजनों ने दी। थाना प्रभारी निरीक्षक शिव आसरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से मासूम के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Edited By Jagran