जागरण संवाददाता, महोबा: फूफा कोशिश करना अकेले ही बरात में आना। काहे कि कोरोना के कारण शासन ने सख्ती की है। यह श्रीनगर के शिवप्रताप की ही दशा नहीं बल्कि अब सरकार के आदेश जारी होने के बाद अधिकांश उन लोगों की है जिनके हैं शादी समारोह होना है। गेस्ट हाउस संचालकों ने भी इस आदेश के बाद अपने ग्राहकों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है। उन्हें फोन करके कम लोग आने पर जोर दे रहे हैं। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
शादी समारोह में सौ से अधिक लोगों के शामिल न होने संबंधि निर्देश जारी होने के बाद अब जिनके यहां शादी समारोह है वह लोग संशय की स्थित में हैं। कारण कि अधिकतर लोगों के यहां निमत्रण पत्र वितरित हो चुके हैं। उनके सामने समस्या है कि कार्ड तो बांट दिए दो-ढाई सौ और अब किसको-किसको मना करें। इन हालात में अपने सगे संबंधियों को ही फोन करके सूचित कर रहे हैं कि वह अकेले ही पहुंचे। गेस्ट हाउस संचालक मुकेश गुप्ता कहते हैं कि हमारे यहां अभी तक 16 के करीब बुकिग हुई हैं। लोगों को सूचित कर चुके हैं कि वह लोग नियमानुसार कम संख्या में ही पहुंचे। वैसे संक्रमण से बचने को लेकर सैनिटाइजर की व्यवस्था कर ली गई है। महोबा निवासी मनोज कहते हैं कि उनके पुत्र की शादी है। कार्ड बांट दिए हैं। गेस्ट हाउस भी बुक कर चुके हैं। अब संख्या कैसे कम करें इसकी समस्या आ रही है। उनका कहना है कि इसके लिए फोन से सूचना दे रहे हैं कि कुछ लोग कम ही आएं।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO