युवती की मौत में वांछित आरोपित को किया गिरफ्तार
जासं महोबा दबंगों की हरकतों से परेशान युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले मे

जासं, महोबा : दबंगों की हरकतों से परेशान युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।
थाना महोबकंठ क्षेत्र के एक ग्राम निवासी अनुसूचित जाति की युवती एक माह से अपने पड़ोसी दबंग युवक से परेशान थी। वह आते-जाते अक्सर उस पर फब्तियां कसता था। इस बात की शिकायत युवती के पिता ने आरोपित के स्वजन से किया तो उल्टे वही मारपीट पर उतारू हो गए थे। पीड़ित पिता ने महोबकंठ थाने में मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपितों से मिल कर रुपयों का लेनदेन बता कर मामला रफदफा कर दिया था। आखिर घटना के कुछ दिन पहले ही युवती के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की। सीओ उमेशचंद्र ने गुरुवार को पिता और पुत्री के बयान दर्ज किए थे और कार्रवाई का भरोसा दिया था। दूसरी तरफ आरोपित ने गुरुवार शाम को फिर धमकाया था, इसी से परेशान होकर युवती ने शुक्रवार को घर पर ही फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। मामले में मुख्य आरोपित उदयभान, उसके भाई करन, पिता मिहीलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने आरोपित की सूचना मिलने पर टीम के साथ ग्राम रिवई तिराहा में औचक दबिश दी। उन्होंने वांछित उदयभान पुत्र मिहीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Edited By Jagran