Move to Jagran APP

निर्भीक होकर करें मतदान, लोकतंत्र की यही पहचान

जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर मतदान किया जाना चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 01:28 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 01:30 AM (IST)
निर्भीक होकर करें मतदान, लोकतंत्र की यही पहचान
निर्भीक होकर करें मतदान, लोकतंत्र की यही पहचान

महराजगंज: जिले के विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां कई विद्यालयों में आज छात्र, छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए रंगोली बनाए, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलायी गयी।

loksabha election banner

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने पं. दीन दयाल उपाध्याय इंटर में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता को मतदान करना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने विकास भवन में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर मतदान किया जाना चाहिए। मुख्य नियंता राहुल कुमार सिंह, डा. प्रशांत पांडेय, डा.अक्षय कुमार, डा. मिथलेश चौधरी, छटठू यादव, डा. शांति शरण मिश्र, डा. विनय कुमार खरबार, विधिनारायण यादव, शमशाद अहमद, नरेंद्र नाथ सिंह, आदित्य मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।

दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कालेज चौक बाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डा. हरिन्द्र यादव ने एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट गाइड के स्काउट और गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए मतदान तथा मतदान जागरूकता के लिए शपथ दिलाया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश उपाध्याय ने मतदान जागरूकता के लिए मतदान गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने कहा की मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान होना अनिवार्य हैं। इसके पश्चात् मेहंदी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में नैना मद्धेशिया, दीपशिखा, पूजा साहनी, लक्ष्मी राव, नेहा शर्मा, ज्योति वर्मा, मंजू, महिमा, साहिना खातून एवं अनामिका पांडेय ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन डा. राकेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के शेषनाथ, स्काउट गाइड के विनोद कुमार विमल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदंबिका सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रैली निकाली। बालमुकुंद मिश्रा, सुनील पांडेय, धीरज तिवारी, कृष्णमुरारी पांडेय, पीके श्रीवास्तव, रितू उपाध्याय, विभा राय, गंगेश त्रिपाठी, प्रमिला, ऋतिका यादव, वर्षा चौरसिया, पुनीत श्रीवास्तव, संध्या गौड़, किरन पांडेय, प्रतिभा सिंह, निशि प्रतिमा, राजनंदिनी विश्वकर्मा, सपना मिश्रा, सुनीता शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।

डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट ने जागरूकता रैली निकाली गई। एनसीसी प्रभारी डा. अशोक कुमार, प्राचार्य डा. विनोद कुमार पाल, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महेंद्र कुमार चौधरी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

मिठौरा के निर्मला इंटर कालेज, श्री बुधेंद्र जनता इंटर कालेज, जय कुंवरि देवी इंटर कालेज, फूलबदन रामनारायण इंटर कालेज भागाटार, हरिशंकर तिवारी दिग्विजय नाथ इंटर कालेज जमुई पंडित, सीताराम इंटर कालेज सिदुरिया के छात्रों ने रैली निकालकर मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरुक किया।

श्यामदेउरवा व मंगलपुर संवाददाता के अनुसार हैपी पब्लिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में स्कूल के प्रबंधक रामगोपाल सिंह, प्रधानाचार्य जय बहादुर सिंह, इस्लाम, मृत्युंजय पांडेय व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

भिटौली संवाददाता के अनुसार पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोविड-प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाया।

विद्यालय के प्राचार्य योगेश दुबे ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डा. अजय पांडेय, सुशील कुमार, डा. रुकनुद्दीन, धर्मेंद्र पटेल, बृजेश्वर सिंह, विवेक कुमार तिवारी, रविप्रकाश यादव, प्रेमचन्द, हरिद्वार चौधरी, हैप्पी सिंह, अमित कुमार यादव, अजय यादव, मनोज कुमार, अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

शिकारपुर संवाददाता के अनुसार दुर्गावती देवी इंटर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार मतदाता बने युवा छात्रों व छात्राओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई गई। संस्थापक प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्र, संरक्षक राजेश त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल, राजेंद्र कुमार, महेंद्र उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, सुशील त्रिपाठी, अश्विनी गुप्ता, शैलेश गुप्ता, दिनेश कुमार, राहुल जायसवाल, विशाल यादव आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.