Move to Jagran APP

आज लहराएगा तिरंगा, होंगे विविध कार्यक्रम

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम सार्वजनिक भवनों पर सुबह 8.30 बजे झंडा अभिवादन होगा। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण एवं राष्ट्र गान का गायन किया जाएगा। सुबह 930 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन होगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 01:23 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 01:23 AM (IST)
आज लहराएगा तिरंगा, होंगे विविध कार्यक्रम
आज लहराएगा तिरंगा, होंगे विविध कार्यक्रम

महराजगंज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालय, स्कूल, कालेज, निजी संस्थानों पर उत्साह के साथ ध्वजारोहण होगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए जहां विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं राष्ट्र की एकता व अखंडता का संकल्प दोहराया जाएगा।

loksabha election banner

गणतंत्र दिवस को लेकर कलेक्ट्रेट, विकास भवन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन सहित सभी कार्यालयों को रंग-बिरंगे आकर्षित करने वाले पतंगी और फूलों से सजाया गया है। स्कूलों, कालेजों में कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं ने पूर्वाभ्यास कर तैयारी को अंतिम रूप दिया। जबकि बाजारों में झंडा, स्टीकर, तिरंगा टोपी आदि की खरीदारी में भी लोग जुटे रहे।

डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम सार्वजनिक भवनों पर सुबह 8.30 बजे झंडा अभिवादन होगा। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण एवं राष्ट्र गान का गायन किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन होगा। 10:00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जाएगा और गणतंत्र दिवस से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा पर पूर्वाह्न 11:00 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। दोपहर एक बजे विशुनपुर गबडुआ व निचलौल स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंत में अपराह्न 2:30 बजे एनसीसी, स्काउट व गाइड आदि की सम्मिलित रूट मार्च की जाएगी।

एनसीसी कैडेट ने शहीद स्मारक में की साफ-सफाई

महराजगंज: गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या राजीव गांधी पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट ने शहीद स्मारक छपवा तिराहा पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पुलमावा व कारगिल युद्ध में बलिदानियों की मूर्ति व अमर ज्योति की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम अधिकारी सर्वजीत सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के दिन शहीद स्मारक पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया है। लक्ष्मी जायसवाल, शहनाज खातून, बबली मद्धेशिया, शालू जायसवाल, सपना सिंह, मंडली सिंह आदि उपस्थित रहे।

अभाविप की तरफ से बांटे गए झंडे

महराजगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ इंटर कालेज समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में झंडा वितरण कर किया गया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप ने बच्चों को आजादी के महानायकों के बारे में बताते हुए सभी को इतिहास से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि आज देश आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उत्सव में हमें आजादी के वीर सपूतों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। संगठन मंत्री ने बताया कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत चौक बाजार के दिग्वियनाथ इंटर कालेज के अलावा महराजगंज, फरेंदा, रानीपुर, घुघली, सिसवा, नौतनवा और ठूठीबारी में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में झंडा वितरित किया गया। विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री संदीप स्वरुप, विभाग संयोजक अवधूतेश्वर द्विवेदी, जिला संयोजक मयंक मणि त्रिपाठी, अभयराज पांडेय, लकी पांडेय, विवेक जयसवाल, नितिश मिश्रा, दीपू मिश्रा, अजीत चौबे, अनुराग मणि त्रिपाठी, आदित्य पाठक, शिवम चौबे, शिवम पांडेय, मंगलम मणि त्रिपाठी, शिवम शर्मा, रोहित, अभिषेक प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.