जनता को बताएं सरकार की योजनाएं: विधायक
विधायक ने कहा कि सरकार की चलाई गई योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में मंगलवार को पहल योजना के तहत बृहद विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अमन मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता समीर त्रिपाठी व अध्यक्षता कर रहे प्रमुख पति संतोष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विधायक ने कहा कि सरकार की चलाई गई योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम को जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, बीडीओ अनिल कुमार यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, बीईओ हेमंत कुमार मिश्र आदि ने शासन की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पंजीकरण कराकर पात्रों को लाभ दिलाने का संकल्प दिलाया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल पर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। किसानों व श्रमिकों के साथ है भाजपा सरकार
महराजगंज: हिदू युवा वाहिनी के तत्वावधान में मंगलवार को गायत्री शक्ति पीठ पर मासिक बैठक की गई। जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, श्रमिकों और व्यापारियों के साथ खड़ी है। लेकिन सरकार को कुछ लोग साजिश के तहत बदमाश करने का प्रयास कर रहे हैं। लखमीपुर खीरी की घटना इसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जनता किसी के बहकावे में न आए। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण विपक्ष जनभावनाओं को भड़काकर सरकार के खिलाफ एक साजिश के तहत माहौल बनाना चाहता है।
लेकिन उनके मसूंबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी पाठक ने कहा कि सरकार पीड़ित स्वजन के साथ है। संगठन मंत्री काशीनाथ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताएं। बैठक में जिला मंत्री धनंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश पटेल, मुक्तिनाथ वर्मा, ब्रजेश पांडेय, आकाश श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, संजय शर्मा, अरविद यादव, प्रकाश प्रजापति, ओम प्रकाश वरूण, अवेद्यनाथ पटेल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Edited By Jagran