Move to Jagran APP

विद्यार्थी परिषद ने मनाया आजादी का दिव्य उत्सव

सिसवा नगर इकाई में शिवम पांडेय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फरेंदा नगर इकाई में अजीत चौबे के नेतृत्व में नगर में एसएसबी के जवानों के बीच तिरंगा वितरण सेल्फी विथ तिरंगा व राजकीय कन्या बालिका इण्टर कालेज में छात्राओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 12:49 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 12:49 AM (IST)
विद्यार्थी परिषद ने मनाया आजादी का दिव्य उत्सव
विद्यार्थी परिषद ने मनाया आजादी का दिव्य उत्सव

महराजगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराजगंज फरेंदा, सदर, अड्डा बाजार, रानीपुर, निचलौल, ठूठीबारी, सिसवा, नौतनवा व इकाइयों में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। नगर इकाई में विभाग संयोजक अवधूतेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में सक्सेना तिराहे पर मजदूरों व रैन बसेरा में रह रहे सफाईकर्मियों के बीच ध्वजारोहण कर आजादी का दिव्य उत्सव मनाया।

loksabha election banner

सिसवा नगर इकाई में शिवम पांडेय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फरेंदा नगर इकाई में अजीत चौबे के नेतृत्व में नगर में एसएसबी के जवानों के बीच तिरंगा वितरण, सेल्फी विथ तिरंगा व राजकीय कन्या बालिका इण्टर कालेज में छात्राओं द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निचलौल नगर इकाई में आदित्य पाठक के नेतृत्व में एनएनसीसी के जवानों के बीच, दुकानदारों,बच्चों व बस्तियों में तिरंगा वितरण किया गया। अड्डा बाजार नगर इकाई में अच्युतम मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरुप ने आजादी को सुरक्षित व उसका सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया।

उमंग व सादगी के साथ मना गणतंत्र दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। घुघली के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण ब्लाक प्रमुख रीता जायसवाल ने किया। श्रीरूपनारायण सर्व हितकारी इंटर कालेज बसंतपुर पर उप प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह, पीएचसी बसंतपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. पवन कुमार जायसवाल, बांसपार मिश्र गांव में ध्वजारोहण प्रधान रीता मिश्रा एवं प्रधान संगठन के गोरखपुर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। सरदार पटेल बालिका इंटरमीडिएट कालेज पुरैना खंडी चौरा पर ध्वजारोहण भाजपा के प्रदेश का समिति सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्ता ने किया। ढ़ेकही में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान नागेश्वर मिश्र, परसौनी बुजुर्ग में ग्राम प्रधान अर्चना पटेल, रामपुर बल्डीहा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ध्वजारोहण प्रधानाचार्य पूनम मिश्रा, पिपरिया करंजहा में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान संध्या सिंह एवं रामसजीवन सिंह, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पिपरा मुंडेरी कार्यालय पर महंत अत्री मुनि, शिवम सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज पोखरभिडा पर ध्वजारोहण पूर्व प्रधान बुद्धेश भारती, जेपी इंटर कालेज पोखरभिडा पर सपा नेत्री सुमन सुमन ओझा, धर्म पीठ आश्रम पुरैना खंडी चौरा पर दिनेश गिरी उर्फ पेड़ बाबा, समाज कल्याण एवं बाल विकास परिषद के घुघली कार्यालय पर सचिव नरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, खानपुर में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान ओमपाल घुघली थाना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह घुघली चौकी पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, सीएससी घुघली पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमित विक्रम सिंह, बीआरसी घुघली पर खंड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र, सीएचसी गोपाला पर चिकित्साधिरी डा. वैभव चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह आचार्य बलदेव स्मारक इंटर कालेज भुवनी पर डा.जवाहर सिंह व डा. पीएन मिश्र, श्रीगुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया पर ध्वजारोहण प्रबंधक डा. राजेश सिंह ने किया। पकड़ियार बिसुनपुर में ग्राम प्रधान अजय कुमार सिंह पप्पू, मुंडेरी चौबे ईंट भट्ठा पर ध्वजारोहण लक्ष्मीचंद कलवानी, साधन सहकारी समिति भुवनी पर ध्वजारोहण सभापति अशोक उर्फ संजय पांडेय व सचिव आलोक मिश्र, मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता, लक्ष्मीपुर महंत में ग्राम प्रधान जोखन सिंह, पकड़ी विशुनपुर में ग्राम प्रधान मोहम्मद हुसैन ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.