Move to Jagran APP

स्व. अटल बिहारी की जयंती पर ब्लाकों में होगी कृषि गोष्ठी

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकास खंडों में सहकारिता पशुपालन उद्यान दुग्ध विकास गन्ना आदि संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कृषि विभाग प्रत्येक विकास खंड में 500 किसानों को प्रतिभाग कराएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 01:10 AM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 01:10 AM (IST)
स्व. अटल बिहारी की जयंती  पर 
ब्लाकों में होगी कृषि गोष्ठी
स्व. अटल बिहारी की जयंती पर ब्लाकों में होगी कृषि गोष्ठी

महराजगंज: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) के अवसर पर जनपद के सभी ब्लाकों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया गया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के जिले से लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकास खंडों में सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध विकास, गन्ना आदि संबंधित विभागों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कृषि विभाग प्रत्येक विकास खंड में 500 किसानों को प्रतिभाग कराएगा। उद्यान एवं पशुपालन से 50-50 कृषक भी प्रतिभाग करेंगे। इसी प्रकार मंडी परिसरों में भी कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिषद, संबंधित मंडी समितियां करेंगी। गोष्ठी का कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से 11.45 तक होगा। जिसमें प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे से किसानों को आनलाइन संबोधित करेंगे। इस आयोजन के लिए किसानों के बैठने की व्यवस्था विकास खंड, अन्य चयनित स्थल पर कोविड प्रोटोकाल के तहत की जाएगी तथा प्रधानमंत्री के उद्बोधन के सजीव प्रसारण देखने के लिए गोष्ठी में एक एलईडी, प्रोजेक्टर की व्यवस्था की जाए। बिना जानकारी किसान के नाम पर हो गई तौल, जांच के आदेश सदर तहसील के धनेवा में बिना किसान के जानकारी के ही उसके नाम पर धान तौल करा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब किसान दुर्गानाथ त्रिपाठी अपना धान लेकर धनेवा क्रय केंद्र पहुंचे। प्रभारी ने पहले ही धान क्रय दिखाकर धान तौल से मना कर दिया। अपने आप को ठगा महसूस कर दुर्गानाथ ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो विभाग में खलबली मच गई। जिलाधिकारी ने इसके लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को मामले की जांच कराकर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

loksabha election banner

किसान दुर्गानाथ ने बताया कि उनका कृषि भूमि उनके ही गांव में स्थित है। जिसमें उन्होंने धान की फसल लगाई थी। पिछले दिनों धान की तौल कराने केंद्र पर गया तो पता चला कि मेरी खतौनी पर पहले ही किसी रईस नामक व्यक्ति ने मिठौरा धान क्रय केंद्र से धान का तौल करा लिया है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि मामले की जांच एवं दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई एवं उसकी रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। स्वजन को संघ ने दी 1.45 लाख की आर्थिक मदद महराजगंज: घुघली क्षेत्र के ग्राम घघरूआ खंडेसर के मृतक ग्राम रोजगार सेवक शैलेश कुमार के स्वजन को ग्राम रोजगार सेवक संगठन, ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन एवं तकनीकी सहायक संगठन के संयुक्त सहयोग से बुधवार को 1.45 लाख की आर्थिक सहयोग राशि घुघली बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ल के द्वारा मृतक के स्वजन को सौपी गई । उनके द्वारा यथासंभव हर मदद करने का आश्वासन भी दिया गया।रोजगार सेवक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया ने सहयोग करने वाले समस्त अधिकारी गण एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ,महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता, तकनीकी सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविद्र कृष्ण त्रिपाठी,मोहनलाल गुप्ता, जयराम शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता, कैलाश नाथ मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.