Move to Jagran APP

मतदाता जागरूकता रैली के तहत जागरूक हुए लोग

प्राथमिक व उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम द्वितीय कस्तूरबा गांधी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 01:33 AM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 01:33 AM (IST)
मतदाता जागरूकता रैली के तहत जागरूक हुए लोग
मतदाता जागरूकता रैली के तहत जागरूक हुए लोग

महराजगंज: जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। नौतनवा संवाददाता के अनुसार एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अगुवाई में मंगलवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, नौतनवा इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। एसडीएम ने कहा कि मतदान सभी का अधिकार है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर जगदीश यादव, जनमेजय सिंह, सुलेखा त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, उपनिरीक्षक हौसला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

परसामलिक संवाददाता के अनुसार बभनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों- छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामसुमेर, शिक्षक गौरव शर्मा, शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी, रीता मिश्रा आदि मौजूद रहे। लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार ने अनुसार प्राथमिक व उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम, द्वितीय, कस्तूरबा गांधी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश दुबे, विकास नरायन मिश्रा, शर्मिष्ठा सिंह, दिनेश यादव, अवधेश कुमार गुप्ता, मिथलेश, विकास नारायण मिश्र, गिरिजेश कुमार पांडेय, करिश्मा श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार आनंदनगर कस्बे में मंगलवार की सुबह जयपुरिया इंटर कालेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। रैली में उपस्थित उपजिलाधिकारी फरेंदा अभय गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मतदाता बनाया जाए। साथ ही अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराएं। मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है। इसलिए मतदाता बने और देश के अच्छे भविष्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। रैली को तहसीलदार वाचस्पति सिंह व जयपुरिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रिकू, आदित्य मिश्र ,अभिषेक चौरसिया, सुरेन्द्र, विजय प्रताप, आर्दश सहित उपस्थित रहे।

भिटौली संवाददाता के अनुसार सूर्यनारायण सिंह कन्या इंटर कालेज भिटौली की छात्राओं ने मंगलवार को रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने विद्यालय परिसर से दो किमी कामता रोड, भिटौली चौकी तक रैली निकाली और जागरूकता संबंधी नारे लगाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मनीषा पांडेय, उपप्रधानाचार्य कविता पांडेय, ममता शुक्ला, संध्या चौधरी, पूनम वर्मा, रोशनी वर्मा, दिनेश वर्मा,नर्वदेश्वव मिश्र, जनार्दन प्रसाद गुप्त, शीत बसंत चौधरी, मनीष दुबे आदि शामिल रहे।

मुजुरी संवाददाता के अनुसार मंगलवार को छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। राजकीय इंटर कालेज पनियरा व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कुआंचाप में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य रामाज्ञा प्रसाद ने कहा कि मतदान का सभी को पूरा अधिकार प्राप्त है। इस अवसर अनिरुद्ध निराला,विनय कुमार, अखिलेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, ओमशिव जायसवाल, विवेक चौहान, संतोष सिंह, बिद्रावती बासमती, गेना, कौशल्या आदि मौजूद रहे। हरपुर तिवारी संवाददाता के अनुसार परतावल क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़वा उर्फ मुड़कटिया बैरिया, हरपुर तिवारी अंध्या, बासपार कोठी, सिरसिया मलमलिया, विशुनपुर खुर्द अहिरौली पिपरपाती कोटवा धरमौली पिपरालाला आदि विद्यालयों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

निचलौल संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। निचलौल नगर में एसडीएम प्रमोद कुमार की अगुवाई में निकली रैली में राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली, रामभोली कन्या इंटर कालेज, रामहर्ष इंटर कालेज व राजरत्न सेन इंटर कालेज के बच्चों ने हाथों में तख्ती व बैनर लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान प्रबंधक सनत कुमार राहुल, प्रधानाचार्य जीएस अग्रवाल, विश्वम्भर पांडेय, वासुदेव पांडेय, सुरेश कुमार, विजय कुमार, अनिल प्रजापति रहे।

मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार कस्बे के डा. आंबेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय, जय कुंवरि देवी इंटर कालेज, बुधेंद्र जनता इंटर कालेज,भागाटार के रामनरायन फूलबदन इंटर कालेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया। प्राचार्य डा. अशोक कुमार, अमरेंद्र मणि, विपीन पांडेय, मानवेन्द्र तिवारी, उमेश यादव, शीलम वर्मा रहे। गांगी बाजार संवाददाता के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा नरकटहां बाजार में सविलियन विद्यालय, तारा देवी इंटर कालेज, पनियरा इंटर कालेज पनियरा के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरुकता नारों के साथ ग्राम सभा के टोलों का भ्रमण किया। सिदुरिया संवाददाता के अनुसार सिदुरिया स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के बच्चों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कालेज के सरंक्षक यंत्री प्रसाद विश्वकर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.