Move to Jagran APP

आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर

मेला में 2976 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 07:15 PM (IST)
आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर
आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर

महराजगंज: जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 2976 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 50 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। इसलिए प्रत्येक रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। आमजन सरकार की सुविधा का लाभ प्राप्त करें।

भिटौली संवाददाता के अनुसार घुघली विकासखंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महंत में आयोजित आरोग्य मेले में 101 नए और 15 पुराने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता,आयुष चिकित्सक डा योगेंद्र नाथ मधुकर व डा प्रतिभा रानी के नेतृत्व में किया गया। मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 232 मरीज देखे गए। साथ ही 123 लोगों की कोरोना जांच की गई। मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़वल में 46, हरिहरपुर में 45 एवं चौक में 141 मरीज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में देखे गए व दवा वितरित किए गए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार ने चौक पीएचसी पहुंच कर आरोग्य मेले का हाल जाना। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक मिठौरा डा. श्याम बाबू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

आनंदनगर संवाददाता के अनुसार

फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधीक्षक अंग्रेस सिंह व स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति रोग से ग्रसित हों, वह आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त में जांच करा सकते हैं। इस अवसर पर डा. अखिलेश पटेल, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, डा. विशाल चतुर्वेदी, डा. रत्नेश, विद्या चौहान, फार्मासिस्ट यशोदा नंदन मिश्र, जयप्रकाश सिंह, अमित पांडेय, राममिलन, किरन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी तथा सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में लक्ष्मीपुर ब्लाक के सिसवनिया विशुन गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। देर सायं तक कुल 143 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सीएचसी लक्ष्मीपुर के सीएचओ रवि राय, भवन वर्मा, आनंद गुप्ता, अश्वनी चतुर्वेदी, ममता, प्रेमलता गुप्ता, काउंसलर सुमन पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला वर्मा, ललिता गुप्ता, पूजा गौर, मृणालिनी तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.