Move to Jagran APP

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितीकरण के लिए भरी हुंकार

महराजगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियम

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 02:28 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 02:28 AM (IST)
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितीकरण के लिए भरी हुंकार
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितीकरण के लिए भरी हुंकार

महराजगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपकर हक के लिए खूब गरजे।

loksabha election banner

जिलाध्यक्ष डा. राजीव शर्मा ने कहा कि संविदाकर्मियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित, स्थायीकरण किया जाए। संविदा के सापेक्ष जो पद स्वास्थ्य विभाग में अभी तक सृजित नहीं है, उन पदों पर सृजन किया जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। सात वां वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ दिया जाए। इच्छुक संविदा कर्मियों को गैर जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किया जाए। आउटसोर्स प्रक्रिया को समाप्त करते हुए एनएचएम के तहत आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति, राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत समायोजित किया जाए। संविदा कर्मियों की बीमा पालिसी का निर्धारण किया जाए।

जिला महामंत्री डा. प्रज्ञानंद सागर ने कहा कि आंदोलन को देखकर सरकार सकते में आ गई है और संविदा समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे कर्मचारी डरने वाले नहीं है। मांगों को लेकर धरना अनवरत चलता रहेगा।

इस दौरान सूर्यप्रताप सिंह, कमरूज्जमा, शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गुप्ता, बृजेश, फिरोज, हरिकेश यादव, प्रियंका पटेल, प्रतिमा पटेल, हरिकेश चौधरी, रोशनी, छाया यादव, दुर्गावती, ममता, दीक्षा आदि उपस्थित रहीं।

मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने भरी हुंकार

महराजगंज: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा व बृजमनगंज में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना किया। संविदा कर्मियों ने वेतन पालिसी व वेतन विसंगति, सातवां वेतन का लाभ व जांच सिक्योरिटी, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण, आउटसोर्स नीति, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय से संबंधित मांगों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। डा. ओपी त्रिपाठी, डा अनिरुद्ध पाण्डेय, डा प्रदीप यादव,डा. विशाल चतुर्वेदी, राम सरन गुप्ता, दिनेश वर्मा सहित उपस्थित रहे। फुलमनहा संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना दिया। गणेश सिंह, अनवर हुसैन, विनोद कुमार, चंद्रप्रकाश, संध्या कुशवाहा, तुलसी, स्नेहलता, मंजू, विनीता, सिधु, शोभा, शीबा सहित अन्य मौजूद रही। परतावल व पनियरा संवादाता के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया।

हड़ताल से टीकाकरण प्रभावित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोटिस

महराजगंज: प्रभारी जिलाधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने संविदाकर्मियों के हड़ताल के कारण कोविड टीकाकरण और जांच कार्य प्रभावित होने के मामले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि मिशन निदेशक एनएचएम ने अवगत कराया है कि राज्य स्तर पर कहीं भी कार्य बाधित नहीं किया जा रहा है और ना ही कहीं धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बावजूद महराजगंज में संविदा कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिससे कोविड जांच और टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। आपके द्वारा संविदा कर्मियों को कार्य पर लौटने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति आपके शिथिलता एवं उदासीन कार्य प्रणाली के कारण उत्पन्न हुई है। कारण स्पष्ट करें कि आपने कितने संविदा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। स्पष्टीकरण देकर स्पष्ट करें कि क्यों न इसके लिए आपके विरुद्ध कठोर प्रतिकूल कार्रवाई की जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.