Move to Jagran APP

हाईस्कूल में 82.24 व इंटर में 73.23 फीसद छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए महराजगंज जिले में हाईस्कूल में 41472 व इंटर में 32400 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 05:26 PM (IST)
हाईस्कूल में 82.24 व इंटर में 73.23 फीसद छात्र-छात्राओं को मिली सफलता
हाईस्कूल में 82.24 व इंटर में 73.23 फीसद छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

महराजगंज: जिले में शनिवार को आए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 82.24 तो इंटर में 73.23 फीसद छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल किए हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए महराजगंज जिले में हाईस्कूल में 41472 व इंटर में 32400 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें से हाईस्कूल में 31752 तो इंटर में 23148 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल

loksabha election banner

पंजीकृत कुल छात्र- छात्राएं- 41472

छात्र- 21986

छात्राएं- 19468

परीक्षा में शामिल कुल छात्र-छात्राएं -38608

परीक्षा में शामिल छात्र- 20278

परीक्षा में शामिल छात्राएं- 18330

उत्तीर्ण छात्र- 16284

उत्तीर्ण छात्राएं- 15468

उत्तीर्ण छात्रों का फीसद- 80.30

उत्तीर्ण छात्राओं का फीसद- 84.39

उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का फीसद 82.24 इंटर

पंजीकृत छात्र-छात्राएं- 32400

छात्र-17748

छात्राएं-14652

परीक्षा में शामिल छात्र-17192

परीक्षा में शामिल छात्राएं-14419

उत्तीर्ण छात्र- 11463

उत्तीर्ण छात्राएं-11685

उत्तीर्ण छात्रों का फीसद- 66.68

उत्तीर्ण छात्राओं का फीसद- 81.04

उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का फीसद-73.23


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.