Move to Jagran APP

रंगारंग प्रतियोगिताओं और गीत-संगीत के साथ आइएएस वीक शुरू

रोशनी के मेले और संगीत की झंकार के बीच विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने पत्नी सुरभि रंजन से कुछ कहते हुए चुटकी ली तो मौजूद सभी लोग ठहाका लगा कर हंस पड़े।

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 17 Mar 2016 10:55 PM (IST)Updated: Thu, 17 Mar 2016 11:01 PM (IST)
रंगारंग प्रतियोगिताओं और गीत-संगीत के साथ आइएएस वीक शुरू

लखनऊ। रोशनी के मेले और संगीत की झंकार के बीच विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए मुख्य सचिव आलोक रंजन ने पत्नी सुरभि रंजन से कुछ कहते हुए चुटकी ली तो मौजूद सभी लोग ठहाका लगा कर हंस पड़े। राजभवन स्थित सीएसआइ क्लब में आयोजित आइएएस वीक की पहली शाम की शुरुआत कुछ ऐसे ही माहौल में हुई। इधर आइएएस अधिकारियों और उनके परिवार के हुनर का कमाल था तो उधर छोटे बच्चों का धमाल था। सुबह से रंगोली, फोटोग्र्राफी, क्विज, पेंटिंग और फ्लावर शो में अपना स्थान बनाने के लिए जुटे अधिकारियों और उनके परिवार के लिए यह खुशी के पल थे। रात तक अधिकारी यहां परिवार के साथ जुटे थे। चार दिवसीय आइएएस वीक के पहले दिन आज पूरे उत्साह के साथ अधिकारी और उनके परिवार इसमें शामिल हुए।

loksabha election banner

पेंटिंग प्रतियोगिता

वर्ग- आठ वर्ष तक

प्रथम- अनाम्रा प्रियदर्शी पुत्री जिलाधिकारी सोनभद्र गौरीशंकर प्रियदर्शी

द्वितीय- नीलकंठ भारद्वाज पुत्र जिलाधिकारी इलाहाबाद संजय कुमार

तृतीय- अभिलाष सिंह पुत्र विशेष सचिव इंडस्ट्री कंचन वर्मा

पेंटिंग प्रतियोगिता

वर्ग- नौ से 18 वर्ष

प्रथम- सान्हवी पुत्री चकबंदी आयुक्त डॉ.हरिओम

द्वितीय- राघव सिंह पुत्र विशेष सचिव विशाल चौहान

तृतीय- सौन्दर्या पुत्री विशेष सचिव गृह मिनिस्ती एम

पेंटिंग

वर्ग- 18 वर्ष से अधिक

प्रथम- नीता सिंह पत्नी विशेष सचिव समाज कल्याण वीरेंद्र सिंह

द्वितीय- वाणिज्य कर आयुक्त मुकेश मेश्राम

तृतीय- विशेष सचिव गृह मिनिस्ती एम

------------

रंगोली

वर्ग- व्यक्तिगत

प्रथम- वृंदा दयाल पत्नी जिलाधिकारी बरेली गौरव दयाल

द्वितीय- सुरभि पत्नी जवाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर महेंद्र मीना

तृतीय- शिखा शर्मा पुत्री विशेष सचिव खाद्य एवं रसद श्यामसुंदर शर्मा

रंगोली

वर्ग- ग्रुप ईवेंट

प्रथम- सचिव वित्त कामिनी चौहान रतन, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण पुष्पा सिंह व विशेष सचिव इंडस्ट्री कंचन वर्मा

द्वितीय- आरआरडीए के एमडी रंगाराव की पत्नी सुश्मिता राव व विशेष सचिव बेसिक शिक्षा गोविंद राजू की पत्नी चंदना

----

फोटोग्राफी

वर्ग-लैंडस्केप

प्रथम-मनीष वर्मा

द्वितीय-वंदना सहगल

तृतीय-विकास गोठलवाल

सांत्वना पुरस्कार-संजय कुमार व आशीष कुमार गोयल

----------

वर्ग-पीपुल्स एंड पोट्रेट

प्रथम- अनुश्री जैन

द्वितीय-सिमरन लेखी

तृतीय-राधिका अग्र्रवाल

सांत्वना पुरस्कार-रिचा सिंह व विकास गोठलवाल

---------------

वर्ग-हेरिटेज एंड मान्यूमेंट्स

प्रथम-आशु अनीता जैन

द्वितीय- सुरेन्द्र सिंह

तृतीय-मेधा रूपम

सांत्वना पुरस्कार-मनीष बंसल व राधिका अग्र्रवाल

----------

वर्ग-नेचर एंड वाइल्ड लाइफ

प्रथम-रिचा सिंह

द्वितीय-संजय कुमार

तृतीय-आशीष कुमार गोयल

सांत्वना पुरस्कार-आर्दश सिंह, मनीष बंसल

----------

वर्ग-एबस्ट्रैक्ट

प्रथम-परिधि

द्वितीय-पुलकित खरे

तृतीय-आशीष कुमार गोयल

सांत्वना पुरस्कार-अरविंद कुमार व रामकेवल

------

वर्ग-मूड्स एंड मान्यूमेंट

प्रथम-सुश्री शालमली

द्वितीय-रामकेवल

तृतीय-संजय कुमार

सांत्वना पुरस्कार-अनीता भटनागर व आलोक कुमार

--------------

वर्ग-आट्र्स एंड कल्चर

प्रथम-अर्शिया लेखी

द्वितीय-शीतल वर्मा

तृतीय-सिमरन लेखी

सांत्वना पुरस्कार-बंदना सहगल व मेधा रूपम

--------------------

वर्ग-एकल प्रजाति की पुष्प सज्जा

प्रथम-नीता सिंह, विशालखंड गोमतीनगर

द्वितीय-सिमरन लेखी, 6 न्यू गौतमपल्ली

तृतीय-अर्सिया लेखी, 6 न्यू गौतमपल्ली

-------------

वर्ग-मिश्रित प्रजाति पुष्पसज्जा

प्रथम-सिमरन लेखी

द्वितीय-अर्सिया लेखी

तृतीय-नीता सिंह

--------

वर्ग: सूखे पुष्प व पत्तियों की सज्जा

प्रथम-श्रीमती परिधि, न्यू गौतमपल्ली

द्वितीय-सिमरन लेखी

तृतीय-अर्सिया लेखी

--------------

वर्ग: कलात्मक सज्जा (बच्चा) एकल

प्रथम: काव्या दयाल, डीएम आवास बरेली

------------

वर्ग: कलात्मक सज्जा (बच्चा) मिश्रित प्रजाति

प्रथम: आरव दयाल, डीएम आवास बरेली

----

आइएएस वीक में आज

-वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन सुबह दस बजे से

-मुख्यमंत्री द्वारा लंच दोपहर बजे से

-आफीसर्स कांफ्रेंस शाम तीन बजे से

-सर्विस डिनर, एमबी क्लब

-स्पाउस डिनर व सांस्कृतिक संध्या

----

क्विज

वर्ग- कक्षा आठ तक

प्रथम- अर्नव

द्वितीय- राघव व लोरिक

----

क्विज

वर्ग- कक्षा नौ से 12

प्रथम- नाम्या व सांड्रा

द्वितीय- आर्यक व तरु

----

क्विज

कक्षा 12 से ऊपर

प्रथम- मिनिस्ती एम व प्रीति गुप्ता

द्वितीय- भुवनेश कुमार, अमित गुप्ता, के बालाजी, नितीश कुमार, गौरांग राठी व अक्षत त्रिपाठी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.