Move to Jagran APP

UP Panchayat Election 2021: अंतिम चरण के लिए वोटिंग आज, 5.5 लाख प्रत्याशियों का होगा फैसला

UP Panchayat Election 2021 राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान निष्पक्ष कराने व कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। पोलिंग पार्टी अपने क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। प्रेक्षकों ने भी कार्यभार संभाल लिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 12:05 AM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 12:17 AM (IST)
UP Panchayat Election 2021: अंतिम चरण के लिए वोटिंग आज,  5.5 लाख प्रत्याशियों का होगा फैसला
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में अंतिम चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 5,58,205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2,98,21,443 मतदाता करेंगे। प्रदेश के 17 जिलों में कुल 48,460 पोलिंग बूथों पर प्रात: सात से सायं छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव उपायों का सख्ती से पालन कराने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

loksabha election banner

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान निष्पक्ष कराने व कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। पोलिंग पार्टी अपने क्षेत्रों में पहुंच चुकी है। प्रेक्षकों ने भी कार्यभार संभाल लिया है। निर्वाचन कराने के लिए 243708 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसमें 395 जोनल मजिस्ट्रेट व 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 16 निर्वाचन अधिकारी व 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 177 निर्वाचन अधिकारी व 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुुक्त किए गए हैं। ग्राम प्रधान पदों के लिए 208 निर्वाचन अधिकारी तथा 2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजेशन : हाई कोर्ट के आदेश पर सभी 19035 मतदान केंद्रों पर सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्णत: पालन कराने को पोलिंग बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं और सफाई कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है। बूथों पर मतदाताओं के हाथों को सेनेटाइज करने के लिए पर्याप्त सेनेटाइजर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 14,120 ग्राम पंचायतों में 9,924 सफाई कर्मी और करीब 31,000 आंगनबाड़ी और आशा बहू कार्यरत हैं।

पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर भी दिए : निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने बताया कि पोलिंग बूथों पर निगरानी समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा बहू पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के साथ रहेंगी। मतदाताओं के मतदान के पहले तापमान और ऑक्सीजन स्तर की निगरानी करेंगीं। सैनिटाइज करने के बाद ही मतदान करने दिया जाएगा।

सुरक्षा प्रबंध भी दुरस्त : चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए 375 निरीक्षक, 7556 उपनिरिक्षक, 15,040 मुख्य आरक्षी, 54,020 आरक्षी, 64,444 होमगार्ड और 2200 पीआरडी जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 51 कम्पनी पीएसी और 10 कम्पनी सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है।

इन जिलों में होगा मतदान : बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ।

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में निवार्चन आयोग, जिलाधिकारियों से पंचायत चुनाव में कोविड से मौतों का मांगा ब्यौरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.