Move to Jagran APP

UPPCL News: बिजली इंजीनियरों व विभाग में कार्य बहिष्कार से टकराव शुरू, आज भी ठप रहेगा काम

Uttar Pradesh Power Corporation Limited यूपी में बिजली इंजीनियरों व विभाग में आखिरकार टकराव शुरू हो गया है। आरोप है कि अभियंताओं की लंबित समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की कार्यवाहियों के विरोध में ध्यानाकर्षण कराने के लिए बुधवार को कार्य बहिष्कार किया गया।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 07 Oct 2021 10:37 AM (IST)Updated: Thu, 07 Oct 2021 02:47 PM (IST)
UPPCL News: बिजली इंजीनियरों व विभाग में कार्य बहिष्कार से टकराव शुरू, आज भी ठप रहेगा काम
यूपी पावर कारपोरेशन प्रबंधन की कार्यवाहियों के विरोध में लखनऊ में सभाएं की गयी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। बिजली इंजीनियरों व विभाग में आखिरकार टकराव शुरू हो गया है। आरोप है कि अभियंताओं की लंबित समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की कार्यवाहियों के विरोध में ध्यानाकर्षण कराने के लिए बुधवार को कार्य बहिष्कार किया गया। शाम चार से पांच बजे तक अभियंताओं ने प्रदेश भर में कामकाज नहीं किया। सभी जिला मुख्यालयों, परियोजनाओं सहित लखनऊ के शक्ति भवन पर विरोध सभाएं की गयी। कार्यबहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहेगा।

loksabha election banner

विद्युत अभियंता संघ के अध्यक्ष वीपी ङ्क्षसह ने कहा कि ऊर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधन की ओर से समय पर कोयला कंपनियों को पैसे का भुगतान न किये जाने के कारण उत्पादन निगम की कई विद्युत इकाईयां ठप हैं व अन्य इकाईयां कम क्षमता पर चलाई जा रही हैं। ये प्रबंधन की विफलता का एक और बड़ा उदाहरण है। वहीं, वितरण क्षेत्रों में भी बजट न मिलने से विद्युत आपूर्ति करने में कठिनाई हो रही है।

महासचिव प्रभात ङ्क्षसह ने बताया कि सभी बिजली अभियंता बेहतर उपभोक्ता सेवा देने व राजस्व वसूली बढ़ाने, लाइन लास कम करके आत्मनिर्भर ऊर्जा निगम बनाने में जुटे हैं, ङ्क्षकतु कारपोरेशन प्रबंधन लंबित समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। जिससे अभियंताओं में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि गुरुवार व शुक्रवार को एक-एक घंटे का कार्य बहिष्कार करके विरोध सभाएं होंगी, जबकि 11 अक्टूबर से दो घंटे का कार्य बहिष्कार होगा। संघ ने अभियंताओं की लंबित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है।

उप्र पावर आफीसर्स एसोसिएशन एक घंटे ज्यादा कर रही काम: उत्तर प्रदेश पावर आफीसर्स एसोसिएशन के सदस्य 15 दिन से तय अवधि से एक घंटा अधिक काम करके प्रदेश की विद्युत आपूर्ति दिलाने में अहम योगदान दे रहे हैं, ये आगे भी जारी रहेगा। गुरुवार को इसकी समीक्षा हुई और तय हुआ कि सभी सदस्य व पदाधिकारी आगे भी एक घंटा अधिक काम करके उपभोक्ता सेवा में सुधार जारी रखेंगे। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी ङ्क्षसह, महासचिव अनिल कुमार ने कहा सभी अभियंता सब स्टेशनों को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.