Move to Jagran APP

UPSRTC: अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो सकता है बस स्टेशन का काम, इन मार्गों के यात्रियों को होगा फायदा

UPSRTC निर्माण की कवायद तेज अगले वर्ष के अंत तक बस स्टेशन का काम होगा पूरा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 02:57 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 02:57 PM (IST)
UPSRTC: अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो सकता है बस स्टेशन का काम, इन मार्गों के यात्रियों को होगा फायदा
UPSRTC: अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो सकता है बस स्टेशन का काम, इन मार्गों के यात्रियों को होगा फायदा

लखनऊ, जेएनएन। शहर को जल्द ही एक और बस स्टेशन की सौगात मिलने वाली है। राजधानी का यह पांचवा बस अड्डा होगा। अवध कमता के बाद शहर से यातायात का दबाव कम करने के लिए परिवहन निगम प्रशासन जल्द ही जानकीपुरम में बस स्टेशन का निर्माण शुरू करेगा। जल्द ही एलडीए वीसी के साथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की बैठक होगी। सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले वर्ष के अंत तक बस स्टेशन का काम पूरा हो जाएगा।

loksabha election banner

इन मार्गों की ओर जाएंगी जानकीपुरम से बसें

सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली के अलावा उत्तराखंड राज्य के लिए बस सेवाएं इस नए बस स्टेशन से संचालित होंगी। परिवहन निगम प्रशासन बस स्टेशन पूरा हो जाने के बाद यहां से तकरीनब 400 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर करेगा। उत्तराखंड, दिल्ली के अलावा अन्य प्रांतों की सेवाएं इस बस स्टेशन से वाया बरेली होकर चलेंगी।

बस स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं

  • बसों के आवागमन के लिए बनेंगे 40 प्लेटफार्म
  • यात्रियों के लिए बनेगा एसी प्रतीक्षालय
  • आधुनिक सुलभ शौचालय
  • महिलाओं के लिए पिंक बूथ
  • पेयजल समेत सभी जरूरी चीजें
  • चालक-परिचालक के लिए डोरमैट्री
  •  

कैसरबाग से होगा बसों का दबाव कम, मिलेगी जाम से राहत

इस बस स्टेशन के शुरू होने से कैसरबाग क्षेत्र में लोगों को जाम से राहत मिलेगी। साथ ही सीतापुर होकर बरेली या अन्य रूट की ओर सफर करने वाले यात्रियों को बेवजह कैसरबाग बस स्टेशन नहीं जाना पडे़गा। यात्रियों का न केवल समय बचेगा बल्कि किराये में भी राहत मिलेगी।

क्या कहते हैं परिवहन निगम प्रबंध निदेशक ?

परिवहन निगम प्रबंध निदेशक  डॉ. राजशेखर के मुताबिक, यात्रियों को शहर के हर क्षेत्र से बस सेवा उपलब्ध हो, इस दिशा में अब शहर के पांचवें बस स्टेशन जानकीपुरम की ओर कार्रवाई बढ़ाई गई हैं। मसला तय होते ही जानकीपुरम बस स्टेशन के निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा। प्रयास है कि अगले साल तक इसे पूरा करा लिया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.