Move to Jagran APP

UPSEE Result 2020: राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 91.78 प्रतिशत रिजल्ट; 19 से पहले चरण की काउंसिलिंग

UPSEE Result 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने घोषित किया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर प्रदेश की राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। इस बार का परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 12:46 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 01:36 PM (IST)
UPSEE Result 2020: राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 91.78 प्रतिशत रिजल्ट; 19 से पहले चरण की काउंसिलिंग
वेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने घोषित किया।

लखनऊ, जेएनएन। मिसाइल मैन के नाम से विख्यात हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर प्रदेश की राज्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। इस बार का परिणाम 91.78 प्रतिशत रहा।

loksabha election banner

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने घोषित किया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने घोषित किया। एकेटीयू परिसर में गुरुवार को विवि के कुलपति विनय कर पाठक ने बताया कि इस बार बीटेक में मुरादाबाद के सयंम सक्सेना प्रथम रहे। वाराणसी के आकाश सिन्हा दूसरे स्थान पर। प्रयागराज के जय कुमार तीसरे स्थान पर रहें।

वहीं,  बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धी सिंहल पहले स्थान पर, धनराज राठी दूसरे स्थान पर और गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तीसरे स्थान पर रहीं। एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान, मुरादाबाद के शुभम शर्मा दूसरे और लखनऊ के मन सक्सेना तीसरे पर रहें। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओएमआर पहले स्थान पर, लखनऊ की प्रिंसी त्रिवेदी दूसरे, कानपुर के धीरज कुकरेजा तीसरे पर। बीआर में दिल्ली की आयुषी परवारी प्रथम, बरेली की जयशानि उपाध्याय दूसरे और मेरठ की पावनी अरोड़ा तीसरे पर रहीं। परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को किया गया था।

काउंसलिंग 19 अक्टूबर से 

काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू हो रही है। इससे पहले जानकारी दी गयी थी कि परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को ‘च्वाइस फिलिंग’ करनी होगी और इसके बाद ‘लॉकिंग’ करनी होगी। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को अपने स्कोर और रैंक के अनुसार निर्धारित कॉलेज का ऑनलाइन चुनाव करना होगा और फिर इसे सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को उनके च्वाइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) ने यूपीएसईई 2020 का आयोजन किया था। परिणाम घोषित होने के बाद अब विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षा समन्वयक प्रो. विनीत कंसल के सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को अपनी च्वाइस दर्ज करानी होगी। इसके बाद सीट ब्लाक करनी होगी। अभ्यर्थियों को अपने स्कोर और रैंक के अनुसार निर्धारित कॉलेज का ऑनलाइन चुनाव करना होगा और फिर इसे सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को उनके च्वाइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। जो उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित यूपीएसईई 2020 प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए हैं, वे अपना यूपीएसईई रिजल्ट 2020 परीक्षा पोर्टल, upsee.nic.in से चेक कर पाएंगे। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से भी अपना यूपीएसईई 2020 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई 2020) का आयोजन सितंबर मे कराया था। परीक्षा का आयोजन पहले चार अगस्त को किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.