Move to Jagran APP

यूपीपीएससी आरओ/एआरओ 2021 प्रारंभिक परीक्षा में कठिन सावालों से जूझे अभ्यर्थी, जानें- कैसा आया पेपर

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 प्रारंभिक परीक्षा का पेपर अपेक्षा से काफी कठिन रहा। समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने हल कर दिया लेकिन इतिहास में उलझ गए।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 07:17 PM (IST)
यूपीपीएससी आरओ/एआरओ 2021 प्रारंभिक परीक्षा में कठिन सावालों से जूझे अभ्यर्थी, जानें- कैसा आया पेपर
यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ 2021 प्रारंभिक परीक्षा का पेपर अपेक्षा से काफी कठिन रहा।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) 2021 प्रारंभिक परीक्षा का पेपर अपेक्षा से काफी कठिन रहा। समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने हल कर दिया, लेकिन इतिहास में उलझ गए। इतिहास के प्रश्नों का जवाब देना कठिन था, इसके चलते काफी अभ्यर्थियों ने उसे छोड़ना ही मुनासिब समझा। वहीं, नियमित समाचार पत्रों में नजर रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेपर आसान रहा, उन्होंने अधिकतर प्रश्नों का जवाब दिया।

loksabha election banner

अभ्यर्थी विवेक शर्मा बताते हैं कि जैसा सोचा था प्रश्नपत्र उससे कठिन आया। अधिकतर प्रश्नों ने उलझाए रखा। इसमें उत्तर प्रदेश के किस मेले में हिंदू और मुसलमान दोनों आते हैं? भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन है? समुद्री चक्रवाती तूफान तौकते किस सागर से उत्पन्न हुआ था? जैसे प्रश्नों का जवाब देना कठिन था। अभ्यर्थी मोनिका कुमारी पेपर से संतुष्ट रहीं, लेकिन उन्हें भी उसे हल करने में दिक्कत आई। बताती हैं कि प्रश्नपत्र स्तरीय था। इतिहास से जुड़े प्रश्नों का जवाब देना कठिन था, लेकिन समसामयिक मुद्दों से जुड़े प्रश्न आसान थे।

अभ्यर्थी धीरज ठाकुर कहते हैं कि कुछ प्रश्नों ने बहुत परेशान किया। इसमें मिताली एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलती है? राज्य विधानमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए कोरम क्या है? एक सितार में किस प्रकार की ध्वनि तरंगें उत्पन्न होती हैं? किस राज्य ने ई-राशन कार्ड सेवा सबसे पहले प्रारंभ किया? आरबीआइ के पूर्व गवर्नर विमल जालान की कौन सी पुस्तक जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी? शबरी संकल्प अभियान का किससे संबंध है? आदि का जवाब देना कठिन था।

यह प्रश्न भी रहे खास

  • भारत की संसद द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम किस सन में पारित हुआ?
  • भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2019 के अनुसार किस राज्य में जनजातीय जिलों की संख्या सबसे अधिक है?
  • विश्व में मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए भारत का छह सूत्रीय प्रस्ताव किस प्रधानमंत्री ने प्रस्तुत किया था?
  • कौन सी योजनाएं कौशल विकास से संबंधित हैं?
  • 17 सितंबर 2021 को शुरू किया गया अखिल भारतीय अभियान 'एक पहल' किससे संबंधित था?
  • अंग्रेजों के विरुद्ध बनारस विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
  • राम प्रसाद बिस्मिल को उत्तर प्रदेश के किस शहर में फांसी दी गई थी?
  • नदी का जल प्रदूषण किससे मापा जाता है?
  • उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या में कार्य बल का प्रतिशत कितना है?
  • उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर में निवेश करने के लिए अगस्त 2021 में किस सरकारी उद्यम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था?
  • अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र का मुख्यालय कहां स्थित है?

यह भी पढ़ें : यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा आधे से अधिक ने छोड़ी, 49.10 प्रतिशत रही उपस्थिति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.