Move to Jagran APP

UPPSC Exam: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 मेंस परीक्षा 26 नवंबर से, जानें- कब किस पद के लिए होगा एग्जाम

UPPSC Exam सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। तीन दिनों तक प्रथम सत्र की सुबह 9.30 से दोहपर 12.30 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 07 Nov 2021 07:57 PM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 07:07 AM (IST)
UPPSC Exam: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 मेंस परीक्षा 26 नवंबर से, जानें- कब किस पद के लिए होगा एग्जाम
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा 26 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) 26 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। तीन दिनों तक प्रथम सत्र की सुबह 9.30 से दोहपर 12.30 बजे तक और द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रयागराज और लखनऊ में परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ दिनों बाद केंद्रों का निर्धारण करके अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों को भरने के लिए पहली बार सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की भर्ती निकाली है। उक्त भर्ती के तहत 564 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 73,792 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। एक अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई लिखित परीक्षा में 38,045 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के लिए 1393 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

कब किसकी होगी परीक्षा

  • 26 नवंबर को प्रथम सत्र में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य हिंदी व निबंध परंपरागत व अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी।
  • 27 नवंबर को प्रथम सत्र में कृषि (विकास शाखा) व वैकल्पिक विषय वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (विकास शाखा) पद के लिए। द्वितीय सत्र में शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन तथा वैकल्पिक विषय के तहत वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (शस्य शाखा) पद के लिए, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (पौध संरक्षक शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (रसायन शाखा) की परीक्षा होगी।
  • 28 नवंबर को प्रथम सत्र में खाद्य विज्ञान वैकल्पिक विषय प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी 2 और द्वितीय सत्र में कृषि, वैकल्पिक विषय जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 (ग्रेड 1) पद के लिए इम्तिहान लिया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.