Move to Jagran APP

यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का पेपर वायरल करने में अब तक पकड़े गए 26 आरोपित, प्रश्नपत्र व पेन ड्राइव बरामद

UP TET 2021 Paper Cancelled उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 (टीईटी) परीक्षा का इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। यहां पर पकड़े गए आरोपितों का सरगना मथुरा का बबलू पेपर लेकर आया था।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 11:52 AM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 08:38 PM (IST)
यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का पेपर वायरल करने में अब तक पकड़े गए 26 आरोपित, प्रश्नपत्र व पेन ड्राइव बरामद
पेपर वायरल करने के मामले में एसटीएफ ने शामली से तीन लोगों को गिरफ्तार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) -2021 में बड़ी सेंधमारी करने वालों पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ का शिकंजा कस गया है। पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। पेपर वायरल करने के मामले में एसटीएफ ने शामली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि प्रयागराज से 13 साल्वर को पकड़ा गया है। इनमें आठ बिहार से हैं। एसटीएफ ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से पेपर हल करने और प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 26 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया और प्रश्न पत्र, मोबाइल, पेन ड्राइव और रुपये बरामद किए।

loksabha election banner

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के मामले में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। इनमें शामली से पकड़े गए तीन मुख्य आरोपित भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी।

पेपर वायरल होने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने टीमों ने प्रदेश में ताबड़तोड़ छापा मारा। जिसके बाद लखनऊ से चार, शामली से तीन, गोरखपुर तथा वाराणसी से दो-दो और कौशाम्बी से एक को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ ही प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। प्रयागराज से पकड़े गए लोग अपने को सॉल्वर बता रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 (टीईटी) परीक्षा का इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। यहां पर पकड़े गए आरोपितों का सरगना मथुरा का बबलू पेपर लेकर आया था। एसटीएफ ने शामली के रवि पंवार, मनीष उर्फ मोनू और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से टीईटी परीक्षा के पेपर की फोटो कापी बरामद की गई है। सीओ एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि अभ्यर्थितों से तीन से पांच लाख की रकम वसूलने की बात सामने आई। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।अब एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है। पेपर आउट होने के बाद पूरे प्रदेश की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 की लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने आए लोगों को प्रयागराज से पकड़ा गया है। बिहार के आठ साल्वर सहित 13 लोगों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ चल रही है। इसका पेपर कहां से और कैसे लीक हुआ इसकी भी छानबीन हो रही है। प्रयागराज में टीईटी की परीक्षा के 183 केन्द्र बनाए गए थे। शनिवार को एसटीएफ को साल्वर गिरोह के सक्रिय होने की भनक लग गई थी। साल्वर की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर छानबीन तेज कर दी गई थी। कई संदिग्ध के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए गए थे।

यह भी पढ़ें : यूपी टीईटी परीक्षा-2021 में शामिल होने आए सभी अभ्यर्थी फ्री में कर सकेंगे घर वापसी, सरकार ने की व्यवस्था

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश टीईटी - 2021 का पेपर तीन शहरों में लीक, परीक्षा स्थगित करने के बाद एसटीएफ को दी गई जांच

रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले एसटीएफ की टीमों ने कई जगह पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसके बाद छिवकी से आठ, झूंसी से तीन और जार्जटाउन थाना क्षेत्र से दो युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। इनसे पता चला है कि सभी लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। इसमें नैनी के छिवकी इलाके से पकड़े गए आठ साल्वर बिहार के अलग-अलग स्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसटीएफ को अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण दूसरे का प्रवेश पत्र और कुछ अन्य शैक्षणिक अभिलेख भी मिले हैं, जिनकी जांच हो रही है। जिन परीक्षा केन्द्र से और उनके बाहर से इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, वहां के प्रबंधन और कुछ अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।  

यूपीटीईटी परीक्षा-2021 में अब तक गिरफ्तार

  • 1. अनुराग देश पुत्र अरुण देश थाना मऊरानीपुर झांसी
  • 2. फौजदार वर्मा उर्फ विकास वर्मा पुत्र रामउजागिर रामनगर करनी थाना महरूआ आंबेडकर नगर
  • 3. कौशलेंद्र प्रताप पुत्र रामधीरज राय ग्राम कपासी थाना रौहानी अयोध्या
  • 4. चंदू वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा मऊरानीपुर झांसी
  • 5. रोशन सिंह पटेल पुत्र रामनरेश पटेल निवासी शंकर बाजार थाना कर्वी चित्रकूट
  • 6. मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मलिक कोतवाली शामली
  • 7. रवि पुत्र विनोद कांदला निवासी नाला थाना कांदला शामली
  • 8. धर्मेंद्र पुत्र कुंवर पाल निवासी बुडरौडी शामली
  • 9. संदीप पुत्र जैसराज वर्मा ममरखा थाना कूरेभार जिला सुलतानपुर
  • 10. रमेश गुप्ता पुत्र सैजुराज गुप्ता निवासी करौंदी थाना जलालपुर जिला आंबेडकर नगर
  • 11. राजेंद्र पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल निवासी ग्राम जयरामपुर रानीगंज जिला प्रतापगढ़
  • 12. सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी खटाही पोस्ट बदगाहा जिला बिहार राज्य बिहार
  • 13. टिंकू कुमार पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी रेकुना फारम बोधिगया जिला गया राज्य बिहार
  • 14. नीरज शुक्ल पुत्र नागेंद्र प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम चौबे पट्टी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़
  • 15. शीतल कुमार पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी खरंटी थाना बोधगया जिला गया राज्य बिहार
  • 16. धनंजय पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी धर्मदेव नगर मानपुर थाना मुफस्सिल जिला गया राज्य बिहार
  • 17. कुनैन राजा पुत्र सरफे मोहम्मद निवासी टेकुना थाना बोधगया जिला गया राज्य बिहार
  • 18. शिवदयाल पुत्र बृज किशोर पांडेय निवासी धुरिया थाना बारून जिला औरंगाबाद राज्य बिहार
  • 19. अनुराग पुत्र सुगेनी प्रसाद निवासी नई बस्ती पोस्ट दल्ला थाना चोपन जिला सोनभद्र
  • 20. अभिषेक सिंह पुत्र अश्विनी सिंह निवासी प्यारेलाल कालोनी बलदाऊगंज थाना कर्वी जिला चित्रकूट
  • 21. सत्य प्रकाश सिंह पुत्र रोहनी प्रसाद सिंह निवासी पटेल नगर थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज
  • 22. चतुर्भुज सिंह पुत्र त्रिलोकीनाथ सिंह निवासी सेमरी बाघराय थाना कोरांव जिला प्रयागजराज
  • 23. संजय पुत्र देवी प्रसाद निवासी सिरावल थाना कोरांव जिला प्रयागजराज
  • 24. अजय कुमार पुत्र धर्मराज सिंह निवासी पचवह थाना कोरांव जिला प्रयागजराज
  • 25. ब्रह्मशंकर सिंह पुत्र मार्कण्डेय प्रसाद सिंह निवासी पियरी महुली थाना कोरांव जिला प्रयागजराज
  • 26. सुनील कुमार सिंह पुत्र जगपति लाल सिंह हरदिहा थाना खीरी जिला प्रयागराज

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.