Move to Jagran APP

घर में बुजुर्गों पर भी रखी जाएगी नजर, प्रताड़ित करने पर हो सकती छह माह की कैद और जुर्माना

लखनऊ में घर के बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सक्रिय यूपी पुलिस द्वारा बनाए गए विशेष सेल में कर सकते हैं शिकायत।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 08:17 AM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 08:17 AM (IST)
घर में बुजुर्गों पर भी रखी जाएगी नजर, प्रताड़ित करने पर हो सकती छह माह की कैद और जुर्माना
घर में बुजुर्गों पर भी रखी जाएगी नजर, प्रताड़ित करने पर हो सकती छह माह की कैद और जुर्माना

लखनऊ, जेएनएन। महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म 'बागबांÓं आपको याद होगा। चार बेटे इनको बेघर कर देते हैं। रील लाइफ की यह कहानी रीयल लाइफ में दोहराई जाते मिली, तो खैर नहीं। सरकार और प्रशासन इसे लेकर सख्त है।

loksabha election banner
भागमभाग भरी जिंदगी के बीच परिवार दरक रहे हैं। इसका खामियाजा घर के बुजुर्गों को उठाना पड़ रहा है। जो कभी दरख्त की तरह सबको छांव देते थे वो खुद एक अदद टहनी तलाशने को मजबूर हो रहे हैं। इसी तलाश में अधिकतर ओल्ड ऐज होम पहुंच जाते हैं। सीनियर सिटीजन के खिलाफ उनके खुद के बच्चों के दुव्र्यवहार और प्रताडऩा के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते दिनों वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण बिल पास किया है। इसके मुताबिक ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। अगर कोई माता-पिता या अन्य बुजुर्गों को उत्पीडऩ करेगा तो उसे सजा के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इनके साथ गाली-गलौज, भावनात्मक-आर्थिक दुव्र्यवहार, अनदेखी, परित्याग, मारपीट, हमला, या किसी अन्य तरह का शारीरिक एवं मानसिक कष्ट देने पर छह माह की जेल या 10 हजार का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। 
 
बुजुर्गों के लिए खुलेगी हेल्पलाइन
विधेयक के मुताबिक, सरकार सभी जिलों में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन स्थापित करेगी। प्रशासन सुनिश्चत करेगा कि हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। 
इस नंबर पर करें शिकायत
सिनीयर सिटीजन किसी समस्या पर यूपी पुलिस की ओर से 2013 में बनाए गए विशेष सेल पर शिकायत करने के लिए 9454403882 पर संपर्क कर सकते हैं। इस सेल में एक दारोगा व चार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
पारिवारिक विवाद की अधिक शिकायतें
सिनीयर सिटीजन सेल में बुजुर्गों की ओर से सर्वाधिक शिकायतें पारिवारिक विवाद की आती हैं। इसके अलावा बुजुर्ग 112 पर सीधे फोन करके भी पुलिस की मदद लेते हैं। राजधानी में प्रति माह बुजुर्गों के उत्पीडऩ की करीब 80 से 90 शिकायतें प्रकाश में आती हैं।
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.