Move to Jagran APP

Lucknow Panchayat Election 2nd Phase Polling: लखीमपुर में रिकार्ड 63.40 फीसद, गोंडा में 58 व सुलतानपुर में 65 प्रतिशत मतदान

UP Panchayat Election 2nd Phase Polling उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को लखनऊ लखीमपुर गोंडा व सुलतानपुर के लिए वोटिंग शुरू हो गई। सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान शुरू हो रहा है।

By Rafiya NazEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 07:45 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 09:36 PM (IST)
Lucknow Panchayat Election 2nd Phase Polling:  लखीमपुर में रिकार्ड 63.40 फीसद, गोंडा में 58 व सुलतानपुर में 65 प्रतिशत मतदान
राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

लखनऊ, जेएनएन। UP Panchayat Election 2nd Phase Polling:  कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी लखनऊ समेत गोंडा, सुलतानपुर और लखीमपुर में ग्राम पंचायत के चुनाव का सेकेंड फेस है।  राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। गोंडा के 16 विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 1588 मतदान केंद्रों पर 4428 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। लखीमपुर में ग्रह ग्राम पंचायत पद के लिए कुल 1165 सीटों पर चुनाव होगा। जिले के 2776 636 मतदाता अपने ग्राम प्रधान का चुनाव करेंगे। सुलतानपुर में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 21053 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो रहा है। छिटपुट घटना के बीच यूपी पंचायत चुनाव के सेकेंड फेज में लखीमपुर में रिकार्ड 63.40 फीसद वोट पड़े। वहीं गोंडा में 58 प्रतिशत मतदान हुआ इसके अलावा सुलतानपुर में 65 फीसद मतदान हुआ। जुड़े रहें।

loksabha election banner

समय वार पड़े मतदान का प्रतिशत 

लखनऊ: लखनऊ में 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुए। 

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर में रिकार्ड 63.40 फीसद वोट पड़े

सुलतानपुर में पंचायत चुनाव में शाम पांच बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

लखीमपुर में 11:00 बजे तक 27 . 25 प्रतिशत वोट 

लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 9 बजे तक 9.5 फीसदी मतदान

गोंडा: गोंडा में 58 प्रतिशत मतदान

गोंडा में 5 बजे तक का पोलिंग प्रतिशत 51.60 

गाेंडा में दोपहर तीन बजे तक 41.25 प्रतिशत हुआ मतदान 

दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत 26.35

पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 14.40 प्रतिशत मतदान। 

सुबह 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुलतानपुर: सुलतानपुर में 65 फीसद मतदान  

सुलतानपुर में पंचायत चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 43.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

पंचायत चुनाव में दोपहर एक बजे तक कुल 30.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 21.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

सुबह नौ बजे तक कुल 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लखनऊ: 

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। सुब6 दस बजे तक करीब 13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। कई मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखीं। आज डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त का दावा था लेकिन बहुत से केन्द्र पर निगरानी होती नही दिखी। सुबह से तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करते नजर आए।

बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है।

सुलतानपुर: छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण पोलिंग, मायंग के बूथ 22 पर रिपोलिंग की संस्तुति

सुलतानपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को 21053 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई। 3012 बूथों पर छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 65 फीसद मतदान हुआ। दो मई को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा। धनपतगंज विकास खंड के मायंग ग्राम पंचायत में बूथ नंबर 22 पर 32 मतपत्रों के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसकी जानकारी होने पर एडीएम प्रशासन सहित अन्य अफसर पहुंचे और मतदान को रूकवा दिया। अनियमितता की पुष्टि होने पर रिपोलिंग की संस्तुति राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है। वहां मतदान की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटे का प्रतिशत 10.51 रहा। धूप तेज होने के साथ इस रफ्तार में कमी आई। 11 बजे तक यह प्रतिशत 21.70 रहा। वहीं एक बजे तक सिर्फ 30.78 प्रतिशत ही वोट पड़ सका। उसके बाद फिर मतदान ने गति पकड़ी, तीन बजे तक 43.10 व पांच बजे 55.86 फीसद वोट पड़ गया। 6 बजे तक कही-कहीं 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ। वहीं कई मतदेय स्थलों पर छह बजे के बाद भी मतदान होता रहा। वहीं डीएम रवीश गुप्ता, एसपी डा. विपिन मिश्र, प्रेक्षक गौरव वर्मा व अन्य अफसर भ्रमण कर दिन भर जायजा लेते रहे। -यहां होता रहा देर तक मतदानलम्भुआ- बरुआ उतरी, नरेंद्रपुर, मदनपुर, पथरा, सैतापुर सराय, शाहपुर हरिवंश, मकसूदन, जफरापुर, बहमरपुर, बेनीपुर, लोटिया, बेलाही, रायपुर, परशुरामपुर, शिवगढ़, बेलौना पश्चिम, धरियामऊ, गारवपुर, खुदौली, हरिदासपुर सहिनवा। दूबेपुर- अहिमाने, अखंडनगर- धर्मापुर, धनपतगंज- धर्मदासपुर, भदैंया-अभियाखुर्द में बड़ी तादाद में लोग लाइन में वोट करने के लिए खड़े रहे। उनका मतदान कराने के लिए प्रकाश के अभाव में मोबाइल जलानी पड़ी। चांदा-परिगणा, करौंदीकला में कई जगह देर तक वोट पड़े।-स्ट्रांग रूम की ओर चले वाहनजिन केंद्रों पर समय से मतदान समाप्त हो गया। वहां की पोलिंग पार्टी मतपेटिका जमा करने के लिए ब्लाक मुख्यालय की ओर तय स्थल पर बने स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हो गई। लम्भुआ में सर्वोदय इंका में आठ बजे तक 50 केंद्रों के बक्से जमा हो गए थे।

गोंडा : गांवों में नई सरकार चुनने की बेताबी के बीच सोमवार को बूथों पर जमकर वोटों की बारिश हुई। कोरोना संक्रमण व तेज धूप के बावजूद जिले में 58 फीसद मतदान का अनुमान लगाया जा रहा है। मतदान के बाद 4833 पदों के लिए 21936 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई है। मतगणना दो मई को होगी। चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से छिटपुट घटनाओं की सूचना भी मिली है।

सोमवार को सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए लोगों की कतारें लगना शुरू हो गया था। तरबगंज के रेतादलसिंह मतदान केंद्र पर महिलाएं व पुरुष अलग-अलग लाइनों में मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। यहं वक्त के साथ ही मतदान के लिए लाइन भी लंबी होती गई। ढोंढ़ेपुर में भी मतदान केंद्र पर कतार दिखी। बेलसर भी मतदाता लाइन में दिखे। यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता नहीं दिखा। यहां महिलाएं लाइन में जमीन पर बैठी नजर आईं। तेज धूप के कारण मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय डिड़सियाकला में भी लाइन लगी रही। यहां कुछ लोग रोजा रखने वाली महिलाओं का वोट पहले डलवाने के लिए बहस करते दिखे। मछरहिया, चिरेबसना, लौव्वाटेपरा में भी लंबी लाइन लगी दिखी। ये हाल जिले के अन्य क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रां का भी रहा। नवाबगंज के होलापुर में फर्जी मतदान की शिकायत पर पुलिस ने सख्ती बढ़ाई। मतदान के बाद मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा कराई जा रही हैं।

अफसरों ने लिया जायजा: चुनाव का जायजा लेने के लिए आइजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा. राकेश सिंह ने रुपईडीह व अन्य क्षेत्रों के मतदान केंदों का निरीक्षण किया। डीएम मार्कण्डेय शाही व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने झंझरी, बेलसर, तरबगंज, वजीरगंज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थितियों की जानकारी ली।

लखीमपुर: पंचायत चुनाव में बंफर पड़े वोट, 63.40 फीसद मतदान: 

सोमवार को कड़ी सुरक्षा बीच जिले के 4445 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में जहां कोविड-19 के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाईं गईं, वहीं जोशीले मतदाताओं ने भी जमकर अपना दम दिखाया। 1165 ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए जिन 8000 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी, उन सभी की किस्मत का फैसला वोटरों ने कर दिया। इस बीच छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं। जिन पर समय रहते जिला प्रशासन ने काबू पाया। इस तरह शाम पांच बजे तक जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों में 63.40 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के लिए बूथों को एक दिन पहले ही तैयार कर लिया गया था। मतदान का पहला प्रतिशत दो घंटे के बाद नौ बजे पूरा हुआ। जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों में पहले दो घंटे के दौरान मात्र साढ़े नौ फीसदी मतदान हुआ। धीमी गति से शुरू हुआ मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता ही रहा। दोपहर एक बजे तक मतदान का आंकड़ा 39.55 प्रतिशत, तीन बजे तक 52.6 और पांच बजे 63.4 फीसदी मतदान कर लोगों ने यह जता दिया लोकतंत्र के पर्व में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

मतदान का ब्लॉकवार आंकड़ा: लखीमपुर- 62.66 फूलबेहड़-63.78 बिजुआ- 63.03कुंभी- 61.84पसगवां- 66.33 मोहम्मदी- 64.06मितौली- 61.60बेहजम-62.52 रमियाबेहड़- 64.05 निघासन- 62.31 पलिया- 65.14धौरहरा- 67.0ईसानगर- 63.18बांकेगंज- 60.50नकहा- 63.0

लखनऊ 

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के लिए करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किया है। बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है। 

सोमवार को सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएहा जो शाम छह बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 

कोरोना संक्रमित भी डाल सकेगें वोट

जिन मतदाताओं को कोरोना है उनको भी वोट डालने का मौका मिलेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बिपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक संक्रमित वोटर चुनाव के दिन आखिर घंटे में मतदान करेंगे। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था मुहैय्या करायी जाएगी। 

अति संवेदनशील केद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा

चुनाव में किसी तहर की गड़बड़ी या हिंसा रोकने के लिए प्रशासन ने अति संवेदनशील प्लस केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है। इसके अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों पर बजी व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायतों की संख्या

ब्लाक - पंचायत

गोसाईगंज - 76

चिनहट-18

मोहनलालनगंज-78

सरोजनीनगर-47

मलिहाबाद-67

माल-67

बख्शी का तालाब-94

काकोरी-47

कुल 494

मतदान केंद्र

ब्लाक - पंचायत

गोसाईगंज - 90

चिनहट-21

मोहनलालनगंज-123

सरोजनीनगर-62

मलिहाबाद-84

माल-75

बख्शी का तालाब-114

काकोरी-50

कुल 619

मतेदय स्थल

ब्लाक - बूथ  

गोसाईगंज - 259

चिनहट-59

मोहनलालनगंज-297

सरोजनीनगर-195

मलिहाबाद-257

माल-253

बख्शी का तालाब-292

काकोरी-150

कुल 1762

मतदाता 2015

ब्लाक - वोटर  

गोसाईगंज - 145827

चिनहट-31913

मोहनलालनगंज-175550

सरोजनीनगर-110466

मलिहाबाद-140225

माल-133312

बख्शी का तालाब-169362

काकोरी-88558

कुल 995213

मतदाता 2021

ब्लाक - वोटर  

गोसाईगंज - 157276

चिनहट-35642

मोहनलालनगंज-175353

सरोजनीनगर-117641

मलिहाबाद-147706

माल-143099

बख्शी का तालाब-183980

काकोरी-97005

कुल 1057702

बढ़े वोटर

ब्लाक - वोटर  

गोसाईगंज - 11449

चिनहट-3729

मोहनलालनगंज- -197

सरोजनीनगर-7175

मलिहाबाद-7481

माल-9787

बख्शी का तालाब-14618

काकोरी-8447

कुल 62489

गोंडा : 

21936 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 26.69 लाख मतदाता

गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे 21 हजार 936 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सोमवार को 26 लाख 69 हजार 906 मतदाता तय करेंगे। जिले के 16 विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 1588 मतदान केंद्रों पर 4428 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शुरु होने वाले मतदान के दौरान एक मतदाता को चार-चार मतपत्र मिलेंगे। ये सभी मतपत्र एक ही मतपेटिका में डाले जाएंगे।

जिले की 1214 ग्राम पंचायतों में ही 1588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन्हीं मतदान केंद्रों पर ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए 1194 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

1194 प्रधान पद के लिए आठ हजार 750 प्रत्याशी, 2084 सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 5072  प्रत्याशी और 1492 सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए सात हजार 292 प्रत्याशी और 65 सदस्य जिला पंचायत पद के लिए 836 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुलतानपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 21053 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 19 लाख 37 हजार 642 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 45 सीटों के लिए 1182 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान पद के 8357, क्षेत्र पंचायत सदस्य 6976 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 4538 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले में मतदान कराने के लिए 1162 पोलिंग स्टेशन व 3012 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव की निगरानी के लिए 130 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम सात बजे तक चलेगा। सभी 3012 पोलिंग पार्टियां तय मतदान केंद्रों पर प…

लखीमपुर खीरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इनपुट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में भी मतदान होगा यहां ग्रह ग्राम पंचायत पद के लिए कुल 1165 सीटों पर चुनाव होगा। जिले के 2776 636 मतदाता अपने ग्राम प्रधान का चुनाव करेंगे।  साथ ही 72 जिला पंचायत सदस्य व 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी चुनाव सोमवार को ही होगा। खीरी जिले में 1165 ग्राम प्रधानों के पद के सापेक्ष 8000 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 72 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए 999 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।  इसी तरह 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 13548 लोग चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में 1165 ग्राम पंचायत की सीटों के लिए मतदान के लिए कुल 4495 मतदान स्थल बनाए गए हैं।  इन पर नियंत्रण रखने के लिए 8 स्टार जोनल मजिस्ट्रेट,  15 जोनल मजिस्ट्रेट 163 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। रविवार शाम तक सभी मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां सकुशल रवाना हो चुकी है।  जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया सुबह ठीक 7:00 बजे शुरू हो जाएगी।

एक नजर सुरक्षा व्यवस्था पर भी

एसपी 01 

एडिशनल एसपी 01 

डिप्टी एसपी 10 

इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर 504

हेड कांस्टेबल कांस्टेबल 12500 पीएसी जवान 28 सेक्शन

 रिक्रूट 700 

यूपी होमगार्ड 350 

चौकीदार 730

इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीम में डाग स्क्वायड , दंगा नियंत्रक दल को भी सतर्क रखा गया है।

कोरोना संक्रमण खतरे के बीच आज पड़ेंगे वोट

 आठ ब्लॉक के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए कड़े बंदोबस्त

साढ़े दस लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान

कोविड प्रोटोकॉल से बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.