UP Election 2022: सलाखों के पीछे से चुनाव लड़ेंगे आजम खां, सपा ने रामपुर शहर सीट से बनाया है उम्मीदवार
UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से सपा के उम्मीदवार मो.आजम खान ने बुधवार को सीतापुर जेल से अपना पर्चा भर दिया। जेलर ने बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी करके उनका पर्चा दाखिल कराया गया।

सीतापुर, संवादसूत्र। अब यह तय हो गया है कि यदि जमानत न मिली तो भी आजम खां जेल में रहकर चुनावी लड़ाई लड़ेंगे। मंगलवार को अदालत से अनुमति मिलने के बाद सपा सांसद आजम खां ने जिला जेल से ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कराई है। सीतापुर आए सपा सांसद के अधिवक्ता व प्रतिनिधि नामांकन पत्र पर आजम खां से मंगलवार को हस्ताक्षर कराकर ले गए। नामांकन पत्र को प्रस्तावक के माध्यम से दाखिल कराया जाएगा। जेलर आरएस यादव ने बताया कि न्यायालय से आदेश जारी होने के बाद मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सपा सांसद के अधिवक्ता सहित छह लोग जेल पहुंचे थे। नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर व अन्य कार्रवाई पूरी कराकर ये लोग वापस चले गए।
रामपुर सदर सीट से सपा उम्मीदवार हैं आजम खां : सपा सांसद आजम खां को पार्टी ने शहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आजम खां करीब दो वर्ष से जेल में बंद हैं। ऐसे में वे नामांकन नहीं करा पा रहे हैं। उनके खिलाफ 87 मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में जमानत मंजूर हो चुकी है। एक मामला शत्रु संपत्ति और दूसरा जल निगम भर्ती घोटाले में जमानत होनी बाकी है। जमानत पर बाहर आने का इंतजार करने तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी, इसलिए उन्होंने जेल से नामांकन पत्र भरने के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
अदालत ने सीतापुर जेल भेजा आदेश : आजम खां के नामांकन पत्र दाखिल करने संबंधी प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई के बाद अदालत ने मंजूरी दे दी। अदालत ने फैक्स के जरिए आदेश को सीतापुर जेल भी भिजवा दिया है। अनुमति मिलने के बाद उनके प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेकर सीतापुर जेल पहुंचे। नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कराकर ले गए।
जेल पहुंचे है कई मामलों में रिहाई आदेश : बताते हैं कि नौ और मुकदमों में जमानती दाखिल करने के बाद अदालत ने रिहाई के आदेश सीतापुर जेल प्रशासन को भेज दिए हैं। जेलर आरएस यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ मामलों का रिहाई आदेश प्राप्त हुआ है।
Edited By Anurag Gupta