यूपी इलेक्शन 2022: कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत और सरोजनी नगर से रुद्रदमन सिंह ने किया नामांकन
राजधानी में कांग्रेस प्रत्याशियों ने इस दौरान नामांकन करना भी शुरू कर दिया है। लखनऊ की बहुचर्चित कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने शनिवार को पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं दूसरी सबसे हॉट सीट सरोजनीनगर से कांग्रेस के रुद्रदमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

लखनऊ, जागरण संवददाता। राजधानी में भले ही भाजपा ने अभी एक भी प्रत्याशी तय नहीं किए हों और सपा ने केवल दो प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हों, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों ने इस दौरान नामांकन करना भी शुरू कर दिया है। लखनऊ की बहुचर्चित कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह ने शनिवार को पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं दूसरी सबसे हॉट सीट सरोजनीनगर से कांग्रेस के रुद्रदमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दक्षिणी दिलप्रीत ने दो प्रस्तावकों के साथ पर्चा दाखिल किया। उनके साथ मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहना कर विजयी मुद्रा में फोटो खिंचवाई। वहीं राजधानी की अन्य सीटों पर भी कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल किया गया। बख्शी तालाब से ललन कुमार ने भी अपना नामांकन किया था। सरोजनीनगर से रुद्रदमन सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर नामांकन किया है। कांग्रेस के बाद अब कैंट सीट पर दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों पर सबकी नजरें लगी हैं ।अभी तक कैंट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं समाजवादी पार्टी में भी प्रत्याशी को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। शनिवार को लखनऊ में कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपना नामांकन दाखिल किया।
Edited By Dharmendra Mishra