Move to Jagran APP

UP Chunav 2022: गाजियाबाद में जनसंपर्क से पहले योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला

UP Vidhansabha Election 2022 गाजियाबाद में शनिवार को जनसंपर्क अभियान से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरा है। शनिवार को सात ट्विट से उन्होंने भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर को जनता के बीच में रखा है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 10:24 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 06:33 PM (IST)
UP Chunav 2022: गाजियाबाद में जनसंपर्क से पहले योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला
भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन जिलों में जनसंपर्क अभियान में लगे हैं, जहां पर पहले चरण यानी दस फरवरी को मतदान होना है। गाजियाबाद में शनिवार को जनसंपर्क अभियान से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरा है। शनिवार को सात ट्विट से उन्होंने भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर को जनता के बीच में रखा है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहले की सरकार (समाजवादी पार्टी) ने गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था। भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है। आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है। फर्क साफ है। उन्होंने कहा कि आपके जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम सुराना में प्राचीन शिव मंदिर का 50 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण, गंग नहर सोंधा पुल से रेवड़ा रेवड़ी ग्राम तक 22 करोड़ रुपए की लागत से सड़क तथा हिंडन नदी पर पुल का निर्माण, भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है। गाजियाबाद के नेहरू नगर में नगर निगम ऑडिटोरियम के निर्माण के साथ ही 150 करोड़ रुपए की लागत से जनपद में बुनकर मार्ट तथा मधुबन बापूधाम योजना में 20 करोड़ रुपए की लागत से उपरिगामी सेतु भी निर्माणाधीन है। यह विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा। हम तो उत्तरोत्तर प्रगति करते गाजियाबाद के निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत तीन दशक से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने बड़ा कदम उठाकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को पुन: चालू करवाया। जिससे यहां के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी तथा महान किसान नेता स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी के नाम पर जनपद बागपत में दो मार्गों के नामकरण का निर्णय भाजपा सरकार की उनके प्रति श्रद्धांजलि और उनकी पावन स्मृतियों को नमन है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शूटर स्व. चंद्रो तोमर 'शूटर दादी' जी के नाम से शूटिंग रेंज बनाने का निर्णय तथा बागपत में उनके नाम पर ही एक सड़क मार्ग का नामकरण ही भाजपा सरकार की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्पूर्ण मातृशक्ति के प्रति आदर भाव को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' बागपतवासियों के साथ ही आसपास के सटे हुए जनपदों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस सम्पूर्ण क्षेत्र के आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी इलेक्शन 2022: मंत्री स्वाती सिंह की सीट सरोजनीनगर में दावेदार बेचैन, सपा ने भी नहीं खोला पत्ता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.