Move to Jagran APP

UP Coronavirus Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पैर पसार रहा COVID-19, संक्रमितों संख्या बढ़ी

UP Coronavirus Update पश्चिम यूपी के जिलों में पिछले दो-तीन दिनों में नए संक्रमित रोगी अधिक मिल रहे हैं। इनकी तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या कम है। मेरठ में गुरुवार को 1167 रोगी मिले जबकि 750 ही डिस्चार्ज हुए।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 08:00 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 08:00 AM (IST)
UP Coronavirus Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पैर पसार रहा COVID-19, संक्रमितों संख्या बढ़ी
कोरोना संक्रमण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना संक्रमण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इनमें मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर जिले शामिल हैं। वहीं, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली आदि शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है। इन जिलों में नए मरीजों की तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। पिछले 24 घंटे में 26780 नए मरीज मिले हैं जबकि 28902 मरीज अस्पतालों से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं।

loksabha election banner

पश्चिम यूपी के जिलों में पिछले दो-तीन दिनों में नए संक्रमित रोगी अधिक मिल रहे हैं। इनकी तुलना में अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या कम है। मेरठ में गुरुवार को 1167 रोगी मिले जबकि 750 ही डिस्चार्ज हुए। गौतमबुद्ध नगर में 1227 नए रोगी मिले जबकि 1027 डिस्चार्ज हुए। गाजियाबाद में 953 नए मरीजों की तुलना में 715 ही डिस्चार्ज हुए। मुरादाबाद में 1303 नए रोगी मिले जबकि 907 ही डिस्चार्ज हुए। सहारनपुर में 687 की तुलना में 611 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली। इस कारण इन जिलों में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।

राजधानी लखनऊ में 1865 नए रोगी मिले, जबकि 3755 रोगी अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। कानपुर में 782 नए रोगियों की तुलना में 1557 रोगी डिस्चार्ज हुए। वाराणसी में 796 नए रोगियों की तुलना में 1054 रोगी ठीक होकर घर पहुंच गए। प्रयागराज में 517 नए रोगी मिले जबकि 1043 डिस्चार्ज हो गए। बरेली में 686 नए रोगियों की तुलना में 713 मरीज डिस्चार्ज हुए। इन जिलों में नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से अधिक है। इससे इन जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

353 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत : पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 353 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को 357 रोगियों की मौत हुई थी। गुरुवार को लखनऊ में सर्वाधिक 65 मरीजों की मृत्यु हुई है। कानपुर में 49, मुजफ्फरनगर में 21, गाजियाबाद में 15, वाराणसी में 10, मेरठ में 12, झांसी में 12 व गौतमबुद्धनगर में 13 मरीजों की मौत हो गई।

इन शहरों में बढ़ रहे संक्रमित मरीज

  • जिला : छह मई : पांच मई : चार मई
  • मेरठ : 12172 : 11802 : 11373
  • गौतमबुद्धनगर : 8525 : 8341: 8062
  • गाजियाबाद : 6915 : 6692 : 6331
  • मुरादाबाद : 8443 : 8047 : 9271
  • सहारनपुर : 5893 : 5824 : 5122

इन शहरों में घट रहे संक्रमित मरीज

  • जिला : छह मई : पांच मई : चार मई
  • लखनऊ : 29827 : 31780 : 33689
  • कानपुर : 11675 : 12498 : 13193
  • वाराणसी : 11841 : 12108 : 12888
  • प्रयागराज : 8415 : 8948 : 10101
  • बरेली : 7283 : 7313 : 7692

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले वाले जिले

  • लखनऊ : 1865
  • गौतमबुद्धनगर : 1227
  • मुरादाबाद :1303
  • मेरठ : 1167
  • गोरखपुर : 991
  • गाजियाबाद : 953
  • वाराणसी : 796
  • कानपुर : 782
  • झांसी : 717
  • बरेली : 686

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.