Move to Jagran APP

UP Coronavirus News Update: सक्रिय केस में यूपी 28वें पायदान पर, 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात संक्रमित

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्राद ने बताया कि एयरपोर्ट रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए 80 हजार निगरानी कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 07:19 PM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 07:19 PM (IST)
UP Coronavirus News Update: सक्रिय केस में यूपी 28वें पायदान पर, 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात संक्रमित
अब 105 सक्रिय केस, निगरानी कमेटियां अलर्ट।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। यूपी में बीते 24 घंटे में 1.51 लाख लोगों की जांच में सिर्फ सात लोग संक्रमित पाए गए। वहीं दो लोग स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस 105 हैं। सर्वाधिक आबादी वाले इस राज्य में दूसरे राज्यों के मुकाबले संक्रमण कम है। सबसे ज्यादा केरल में 79266 सक्रिय केस हैं। वहीं महाराष्ट्र में 16658 और तमिलनाडु में 11492 सक्रिय केस हैं। देश में सक्रिय केस के मामले में उप्र 28 वें पायदान पर है। संक्रमण कम होने के बावजूद पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

prime article banner

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्राद ने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। दीपावली पर बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखने के लिए 80 हजार निगरानी कमेटियों को अलर्ट कर दिया गया है। कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है। देश में सबसे ज्यादा 8.40 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट उप्र में किया गया है। अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 फीसद है। अब पाजिटिविटी रेट 0.004 फीसद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.