Move to Jagran APP

BJP की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही आज गुंडे-माफिया उत्तर प्रदेश के बाहर: योगी आदित्यनाथ

UP BJP Working Committee मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने शपथ लेने के बाद से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया। इसमें जनविरोधी काम करने वाले सरकार के निशाने पर थे। सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार को शीर्ष वरीयता पर रखा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 05:28 PM (IST)Updated: Tue, 16 Mar 2021 07:26 AM (IST)
BJP की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही आज गुंडे-माफिया उत्तर प्रदेश के बाहर: योगी आदित्यनाथ
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समापन के सत्र में योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में भाजपा उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक का समापन किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समापन के सत्र में योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही प्रदेश को विकास की डगर पर सरपट दौड़ाने के लिए सामूहिक स्तर पर काम करने पर बल दिया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने शपथ लेने के बाद से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया। इसमें जनविरोधी काम करने वाले सरकार के निशाने पर थे। सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार को शीर्ष वरीयता पर रखा। इसी क्रम में शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। उनको आर्थिक चोट भी दी गई। हजार से अधिक अपराधी जेल में हैं जबकि अन्य प्रदेश छोड़कर भागे हैं। पार्टी की जीरो टॉलरेंस की जो नीति पार्टी थी वह आज दिख रही है। गुंडे-माफिया आज दूसरे राज्यों में मुंह छिपाए बैठे हैं। जो गुंडे सत्ता का सरपरस्त बनकर सत्ता का संचालन करते थे। आज वे दूसरे राज्यों में जाकर अपनी जान की भीख मांगकर वहां मुँह छुपाए बैठे हुए हैं। यह सत्ता की धमक है और यह धमक केवल भाजपा दे सकती है कोई और नहीं दे सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण में काफी काम किया। प्रदेश के लोगों को इसके कहर से बचाने के बड़े जतन के कारण ही हमारे प्रदेश को कम नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हो गया है। हमें पूरी तरह से सावधानी और सतर्क रहना है, आग और पानी से खेला नहीं जाता। समाज के हर तबके को वैक्सीन लगाई जा रही है, किसी से कोई भेदभाव नहीं है, जो वैक्सीन पांच हजार रुपए की है वह देशवासियों को फ्री में लगाई जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको प्रदेश की छवि को एक नई दिशा में ले जाने के लिए अभी बहुत कुछ करना है। चार वर्ष पहले जब उत्तर प्रदेश के बाहर जाते थे तो प्रदेश के लिए क्या राय बनती थी और अब राय क्या है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश 14 वें नंबर पर था और आज नंबर दो पर है। प्रदेश के अंदर हुए विकास के कार्यों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी आई है, आज प्रदेश का राजस्व एक लाख करोड़ रुपए का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के एजेंडे में किसान नहीं बल्कि जातिवाद था, तुष्टीकरण था लेकिन आज ईज ऑफ लिविंग को आसान करने के लिए 40 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराया गया। देश के अंदर लगातार लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन उन्होंने कभी किसान स्वॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई बीमा योजना लागू नहीं की। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले मकई का रेट 1100 रुपए था जिसे 1800 रुपए किया गया, जिसका लाभ किसानों को हुआ।मंडी सुविधा किसानों के लिए है अगर कोई किसान अपनी उपज को दूसरे जनपद में बेचना चाहता है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग पहले से ही थी, बैद्यनाथ कंपनी पहले से यह काम कर रही है, यह विकल्प है बाध्यता नहीं है, दूसरे गुमराह कर रहे हैं। 2017 से पहले प्रदेश में किसान के गेहूं, दलहन, तिलहन के लिए सरकारी खरीद की व्यवस्था ठीक नहीं थी जबकि हमारी सरकार ने रिकॉर्ड धान की खरीददारी की और पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचाया गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.