Move to Jagran APP

UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, दो IPS का तबादला व 20 PPS अफसरों को मिली तैनाती; देखें- पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को दो आइपीएस और 20 पीपीएस अफसरों का तबादला किया है। पीपीएस के 11 अफसरों को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर व नौ को निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली थी उन्हें अब तैनाती दे दी गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 11:05 PM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 07:11 AM (IST)
UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, दो IPS का तबादला व 20 PPS अफसरों को मिली तैनाती; देखें- पूरी लिस्ट
यूपी में दो आइपीएस और 20 पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने रविवार को दो आइपीएस और 20 पीपीएस अफसरों का तबादला किया है। पीपीएस के 11 अफसरों को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर व नौ को निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली थी, उन्हें अब तैनाती दे दी गई है।

loksabha election banner

आइपीएस अनीस अहमद को सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ से एसपी डीजीपी मुख्यालय व अखिलेश कुमार निगम को एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ से सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ के पद भेजा गया है। वहीं, पीपीएस अफसरों में धनंजय कुशवाहा को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती से अपर पुलिस अधीक्षक जिला एटा नगर भेजा गया है।

जारी तबादला लिस्ट के अनुसार विनोद कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उप्र लखनऊ, राघवेंद्र कुमार मिश्रा को सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ नगर से अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर, मनीष चंद्र सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक झांसी से अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, मुकेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक औरैया से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली भेजा गया है।

हृदेश कठेरिया को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण से अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण, अरुण चंद्र पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आगरा, स्नेहलता सेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर से पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआइडी के लिए स्थानांतरणाधीन से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा, सच्चिदानंद पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, अनुराग सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर, हरेंद्र कुमार को उपसेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा के पद पर भेजा गया है।

इसी तरह से अनिल कुमार सिंह को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या, रविराज सिंह चौहान को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उप्र लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक भदोही, अखिलानंद उपाध्याय को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक संतकबीर नगर से पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर, लालता प्रसाद साहू को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ भेजा गया है।

पवन कुमार त्रिवेदी को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़, अजीत कुमार सिंह को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक बदायूं पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़, शिवबरन यादव को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक गोंडा से सहायक सेनानायक उत्तर प्रदेश एसएसएफ प्रथम वाहिनी लखनऊ, राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक झांसी से पुलिस उपाधीक्षक एलआइयू गाजियाबाद व प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक एलआइयू गाजियाबाद से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.