Move to Jagran APP

UP : कोहरे से लखनऊ आने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, लेट चल रही ट्रेन

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर आज भी कम दृश्यता के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट रद कर दी गई। दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लोगों को ठंड का अहसास हुआ।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 11:39 AM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 01:54 PM (IST)
UP : कोहरे से लखनऊ आने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, लेट चल रही ट्रेन
UP : कोहरे से लखनऊ आने वाली दो फ्लाइट कैंसिल, लेट चल रही ट्रेन

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ कई जिलों में आज कोहरे का कहर जारी है। सुबह दृश्यता कम होने की वजह से लखनऊ से दो फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं, जबकि ट्रेन 24 से 30 घंटे विलंब से चल रही हैं। सड़कों पर दिन में भी वाहन लाइट जलाकर रेंग-रेंगकर गुजर रहे हैं।

loksabha election banner

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी पर आज भी कम दृश्यता के कारण इंडिगो की दो फ्लाइट रद कर दी गई है। इनमें दिल्ली से लखनऊ आने वाली 6 ई 769 तथा बेंगलूर से लखनऊ आने वाली 6ई 541 फ्लाइट हैं। उधर ट्रेन का भी बहुत बुरा हाल है। सड़कों पर भी कोहरे के कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल कुछ राहत के बाद आज मौसम फिर बिगड़ गया। वाराणसी, बलिया, मऊ समेत पूरा पूर्वांचल बेहद घने कोहरे में डूबा। यातायात व्यवस्था बेपटरी है ही, आज इसके अधिक चौपट होने की आशंका बनी हुई है।

कोहरे से लेट चल रही ट्रेन

12587-अमरनाथ एक्सप्रेस 17 घण्टे लेट.

14853-मरुधर एक्सप्रेस 12 घण्टे लेट.

14673-शहीद एक्सप्रेस 12 घण्टे लेट.

14116- हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस 9 घण्टे लेट.

15280-पुरबिया एक्सप्रेस 15 घण्टे लेट.

14854- मरुधर एक्सप्रेस 12घण्टे लेट.

14512-नौचंदी एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट.

15909-अवध आसाम एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट.

12203- गरीब रथ एक्सप्रेस 7 घण्टे लेट.

12144- सुल्तानपुर एलटीटी एक्सप्रेस 8 घण्टे लेट.

14123- इंटरसिटी 8 घण्टे लेट.

24369-त्रिवेणी एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट.

12232- चंडीगढ एक्सप्रेस 9 घण्टे लेट.

13256- चंडीगढ पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 4 घण्टे लेट.

13006-अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट.

यह भी पढ़ें- कोहरे की गिरफ्त में लखनऊ, हवाई व रेल यातायात प्रभावित

लखनऊ के आसपास जिलों में आज कोहरा छाया है। दृश्यता काफी कम है। वाहनों लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। सर्द हवाएं बहने से ठंडी बढ़ गई है। आकाश में बादल छाए हैं। लखीमपुर, बाराबंकी, सीतापुर गोंडा, फैजाबाद, रायबरेली, अमेठी, श्रावस्ती में सुबह से कोहरे की चादर तनी रही। सर्द हवा के चलते लोग घरों में दुबके रहे।ठंड से कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, पर मौसम साफ होने की वजह से न्यूनतम करीब दो डिग्री घट गया।

देखें : कोहरे की चपेट में लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के शहर

मुरादाबाद में कल रात से छायी जबर्दस्त कोहरे की चादर आज दोपहर बारह बजे तक देखने को मिली। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और लोग ठंड में सिकुड़ते नजर आए। कोहरे से सड़क यातायात प्रभावित होने के साथ ही ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा। हाइवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए वहीं पुरबिया एक्सप्रेस, शहीद, इलाहाबाद- हरिद्वार, हिमगिरी और पंजाब मेल सहित कई ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर पांच से पंद्रह घंटे देरी से गईं। सम्भल, अमरोहा, गजरौला और चन्दौसी में भी कोहरे के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दृश्यता कम होने के कारण सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए।

देखें तस्वीरें : कोहरे का कारण वेस्ट यूपी में जनजीवन प्रभावित

मध्य यूपी व बुंदेलखंड के जिलों में कोहरे का प्रकोप कम रहा। सर्द हवाओं ने भविष्य में कड़ाके की ठंड पडऩे का अहसास अवश्य करा दिया। औरैया, इटावा, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई तथा फतेहपुर के आंचलिक क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। दस बजे के बाद धूप निकलने के बाद वातावरण एकदम साफ हो गया। बांदा, चित्रकूट, उरई, हमीरपुर तथा महोबा में भी रात में कोहरा व धुंध बढऩे के आसार हैं।

आज दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई इससे लोगों को दिन में ठंड का अहसास हुआ। कोहरे के कारण यातायात संचालन में लोगों को दिक्कतें हुईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.