Move to Jagran APP

शहर को बनाना है नंबर वन...तो आज और कल दें सफाई पर प्रतिक्रिया

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में फीडबैक (नागरिक प्रतिक्रिया) सफाई पर देनी होगी अपनी राय। 31 जनवरी है अंतिम तिथि।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 29 Jan 2019 09:15 PM (IST)Updated: Wed, 30 Jan 2019 07:41 AM (IST)
शहर को बनाना है नंबर वन...तो आज और कल दें सफाई पर प्रतिक्रिया
शहर को बनाना है नंबर वन...तो आज और कल दें सफाई पर प्रतिक्रिया

लखनऊ, जेएनएन। इंदौर से लगातार बढ़त बढ़ाए लखनऊ नगर निगम के लिए अब दो दिन अहम होंगे। दोनों शहर आगे बढऩे की होड़ में लगे हैं। लखनऊ नगर निगम के अधिकारी इंदौर नगर निगम की गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए हैं। इंदौर में कल एक लाख शहरवासियों की रैैली कर लोगों से फीडबैक देने की अपील की जाएगी तो पार्षदों ने भी अपने वार्ड में कांउटर लगाकर लोगों को फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

loksabha election banner

31 जनवरी तक ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहरवासियों को फीडबैक (नागरिक प्रतिक्रिया) देना है। जितनी अधिक नागरिक प्रतिक्रिया सफाई को लेकर होगी, उतनी ही अच्छी रैंक में नगर निगम लखनऊ पहुंच जाएगा। हालांकि सोमवार तक नगर निगम लखनऊ इंदौर नगर निगम से आगे था लेकिन उसकी बढ़त कम हो गई थी। इसलिए नगर निगम ने मंगलवार को सारे अधिकारियों व कर्मचारियों को मैदान में उतार दिया है। हर कोई शहर में अलग-अलग जगह जाकर लोगों से प्रतिक्रिया के लिए 'स्वच्छता मोहूआ' एप डाउनलोड कराने में लगा था। 

मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी ने 1250 अंक वाले फीडबैक में शहरवासियों से सहयोग मांगा है।

शहर की सफाई को लेकर लोगों को अपना फीडबैक (नागरिक प्रतिक्रिया) देना है। इसके लिए शहरवासियों को स्वच्छता महुआ एप लोड करने सफाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी है। कुल पांच हजार अंक के सर्वेक्षण में 1250 अंक फीडबैक के है।

ऐसे डाउनलोड करें एप : एप का नाम स्वच्छता मोहूआ 

प्ले स्टोर में जाएं। स्वच्छ भारत मिशन ऐप लोड करें। ओपन करें। ओपन करने के बाद अपनी भाषा को चुने

पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर डालिए। ओटीपी वेरीफाई करें। गो टू इवेंट प्रेस करें। सात सवालों का जवाब दीजिए। इवेंट का नाम भरें। तारीख भरें और सबमिट कर दें।

इन सवालों के देने होंगे जवाब

  • क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता रैकिंग में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में भाग ले रहा है।
  • क्या आप अपने शहर में स्वच्छता से संतुष्ट हैं
  • क्या आप आसानी से बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर कूड़ेदान खोज सकते हैं
  • क्या आप जानते हैं कि आपका कचरा एकत्र होकर कहां जाता है।
  • क्या सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय अब अधिक सुलभ और साफ हैं
  • क्या आप जानते हैं कि शहर की ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) की स्थिति जानते हैं

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के लोगों ने हजरतगंज में जनजागरण अभियान चलाते हुए लोगों ने फीडबैक देने की अपील की। लोगों से कहा गया कि वह स्वच्छता महुआ एप को डाउनलोड करके शहर की सïफाई पर अपनी प्रतिक्रिया दें। अभियान में समिति के शहर संयोजक सुनील कुमार मिश्रा, जोनल प्रभारी राहुल सोनकर, हेमा शुक्ला, सवित्री सिंह, सतेंद्र सिंह, महेंद्र राजपूत, सुशील यादव, अर्चना साहू ,वीरेंद्र धवन भी शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.