Move to Jagran APP

UPSRTC Update: लखनऊ के दो रूटों पर पर 20 नगर बसों का संचालन शुरू, डिपो से ट्रायल शुरू

लखनऊ में लाकडाउन जल्द खुलने की संभावनाओं और यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए नगरीय परिवहन ने नगर बसों का दो रूटों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। दोनों मार्गों पर दस-दस नगर बसों को लगाया गया है। इनमें 15 सीएनजी और पांच इलेक्ट्रिक बसें हैं।

By Rafiya NazEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 02:47 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 02:47 PM (IST)
UPSRTC Update: लखनऊ के दो रूटों पर पर 20 नगर बसों का संचालन शुरू, डिपो से ट्रायल शुरू
लखनऊ में लाकडाउन खुलने से पूर्व की तैयारी, डिपो से ट्रायल के तौर निकली 15 सीएनजी और पांच इलेक्ट्रिक बसें।

लखनऊ, जेएनएन। करीब दो माह से सार्वजनिक परिवहन के थमे चक्के फिर से शुरू हो गए हैं। लाकडाउन जल्द खुलने की संभावनाओं और यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए नगरीय परिवहन ने नगर बसों का दो रूटों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। दोनों मार्गों पर दस-दस नगर बसों को लगाया गया है। इनमें 15 सीएनजी और पांच इलेक्ट्रिक बसें हैं। लाकडाउन लगने पर यात्री न मिलने पर सिटी बसों का संचालन रोक दिया गया था। इन मार्गाें पर सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक बसें उपलब्ध रहेंगी।

loksabha election banner

इन दो रूटों पर चलना शुरू हुईं सिटी बसें

सीएनजी बसों का रूट

  • दुबग्गा से भिटौली क्राङ्क्षसग, इंजीनियरिंग कालेज, टेढ़ी पुलिया, मुंशीपुलिया, पालीटेक्निक चौराहा, अवध बस स्टेशन, विराजखंड।
  • अवध बस स्टेशन कमता से वाया शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ, उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर, सरोजनीनगर, स्कूटर इंडिया।

इलेक्ट्रिक बसों का रूट

दुबग्गा से अवध अस्पताल चौराहा, चारबाग, निशातगंज, पालीटेक्निक चौराहा, मुंशीपुलिया

प्रबंध निदेशक सिटी बस पल्लव बोस ने बताया कि यात्री न मिल पाने की वजह से नगर बसों को बंद कर दिया गया था। लाकडाउन हटने से पूर्व की तैयारियों को लेकर बीस बसों का संचालन दो अलग-अलग मार्गों पर शुरू कराया गया है। इससे यात्रियों का पता चलेगा कि नगर बसों का संचालन शुरू हो गया है। यह दोनों मार्ग लंबी दूरी वाले हैं। इससे कमता से स्कूटर इंडिया तक की यात्रा आसान हो जाएगी।

ग्रीन कारिडोर से एक घंटे का सफर 15 मिनट में होगा पूरा:  वह दिन दून नहीं जब एक घंटे का सफर 15 मिनट में पूरा होगा। यह संभव होगा ग्रीन कारिडोर बनने से। ग्रीन कारिडोर से हरदोई, सीतापुर, पुराना लखनऊ और खदरा को जोड़ा जाएगा। पहले चरण का काम अक्टूबर में शुरू हो जाएगा।

कार्य में तेजी के लिए डीएम एंव लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को प्रोजेक्ट सलाहकार कंपनी टाटा कंसलटेंसी, ङ्क्षसचाई, पीडब्ल्यूडी, राजस्व और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रोजेक्ट सलाहकार टाटा कंसल्टेंट सर्विस इंजीनियङ्क्षरग ने ग्रीन कारिडोर से जुड़ा प्रजेंटेशन दिखाया। बैठक में सभी विभागों से समन्वय के लिए सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण को नोडल अधिकारी नामित किया गया। प्रशासनिक सहयोग के लिए अपर जिलाधिकारी-प्रशासन एवं भूमि अर्जन के लिए के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए।

डीएम ने ये दिए निर्देश

- मेसर्स टाटा कंसल्टेंसी सर्विस इंजीनियर्स अपना स्थानीय आफिस तीन दिन के भीतर शुरू करें

- फिजिबिलटी रिपोर्ट डेढ़ माह में उपलब्ध कराएं

- तीन माह में डीपीआर प्रस्तुत करें, आवश्यकतानुसार डीपीआर को कई चरणों में बांटकर कार्य में तेजी लाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.