Move to Jagran APP

Indian Railways: इन तिथियों पर निरस्त रहेंगी पूर्वोत्तर राज्यों की कई ट्रेनें, कठिन होगी यात्रा

पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिनों का सफर कष्टदायी हो सकता है। रेलवे प्रशासन रेल दोहरीकरण के लिए पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नान इंटरलॉकिंग करेगा।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 02:02 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 02:02 PM (IST)
Indian Railways: इन तिथियों पर निरस्त रहेंगी पूर्वोत्तर राज्यों की कई ट्रेनें, कठिन होगी यात्रा
लखनऊ से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है

लखनऊ, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिनों का सफर कष्टदायी हो सकता है। रेलवे प्रशासन रेल दोहरीकरण के लिए पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नान इंटरलॉकिंग करेगा। इस कारण कई ट्रेनों के निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे। पांच व छह अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते चलाई जायेगी । तीन अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते आएगी।

loksabha election banner

पांच अक्टूबर को लालगढ़ से चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते चलेगी। एक अक्टूबर को जम्मूतवी से चलने वाली 05654 जम्मू तवी-गुवाहाटी स्पेशल इसी रूट से चलेगी और मैनागुड़ी व मथाभंगा स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव मिलेगा। इस गाड़ी का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। इस बदले रूट से पांच व छह अक्टूबर को 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,चार अक्टूबर को 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। कामाख्या -माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समुकतला-अलीपुर द्वार-सिलीगुड़ी के रास्ते चलाई जायेगी। अलीपुर द्वार स्टेषन पर इस गाड़ी का पांच मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

इन तिथियों पर निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें 

  • पांच अक्टूबर 04075        नाहरलागुन-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • तीन अक्टूबर 04076        आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलागुन
  • आठ अक्टूबर 05622       आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या
  • सात अक्टूबर 05621        कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस
  • चार अक्टूबर 05910        लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  • छह अक्टूबर 05909        डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  • छह अक्टूबर 05653        गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • आठ अक्टूबर 05654       जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • चार अक्टूबर 09709        उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस
  • सात अक्टूबर 09710       कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.