Move to Jagran APP

5 Dec से निरस्त रहेंगी झांसी व इटावा रूट की 34 ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग Lucknow News

लखनऊ से झांसी और इटावा रूट की ट्रेन होंगी निरस्त पांच दिसंबर से लेकर 12 जनवरी तक निरस्त रहेंगी ट्रेनें।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 03:18 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 07:13 AM (IST)
5 Dec से निरस्त रहेंगी झांसी व इटावा रूट की 34 ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग Lucknow News
5 Dec से निरस्त रहेंगी झांसी व इटावा रूट की 34 ट्रेनें, कई ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। कानपुर होकर झांसी और इटावा की ओर जाने वाले यात्रियों का एक महीने का सफर मुश्किलों भरा हो सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गोविंदपुरी-भीमसेन रेलखंड पर नॉन-इंटरलाकिंग के चलते पांच दिसंबर से कानपुर होकर झांसी और इटावा की ओर जाने वाली 34 ट्रेनें निरस्त होंगी। जबकि 19 ट्रेनों के मार्ग बदलेंगे। जबकि कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी जाएंगी। करीब एक महीने तक लाखों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 

loksabha election banner

आरंभिक स्टेशनों से यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

11009/10 झांसी इंटरसिटी 5 व 25 से 28 दिसंबर, 12 जनवरी

12179/80 आगरा इंटरसिटी 5 दिसंबर व 12 जनवरी

लखनऊ से मदन महल चित्रकूट एक्सप्रेस 5, 25 से 27 दिसंबर व 12 जनवरी, मदन महल से लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 6, 26 से 28 दिसंबर व 13 जनवरी

बरौनी ग्वालियर मेल 6 दिसंबर व 13 जनवरी को बरौनी से व बरौनी-ग्वालियर मेल 5 दिसंबर व 12 जनवरी को ग्वालियर से 

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी व गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 जनवरी

गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 26 दिसंबर व 12 जनवरी, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर व 13 जनवरी

11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर और 11080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 27 दिसंबर

गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस 26 दिसंबर व नौ जनवरी व पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर व 11 जनवरी

12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 10 जनवरी व 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 12 जनवरी

रायपुर गरीब रथ 5 व 26 दिसंबर व रायपुर लखनऊ गरीब रथ 6 व 27 दिसंबर

इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर, 2 व 9 जनवरी को जबकि कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस 22, 29 दिसंबर व 5, 12 जनवरी 

12107 एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 04, 25 दिसंबर व 11 जनवरी जबकि 12108 लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट 5, 26 दिसंबर व 12 जनवरी

12597 गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर को व 12598 मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस 25 दिसंबर को

15063 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी और 15064 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व 7 जनवरी

15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 4 व 25 दिसंबर 15068 बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस 6 व 27 दिसंबर

गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 5 दिसंबर

व ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर

19021 बांद्रा लखनऊ एक्सप्रेस11 जनवरी व 19022 लखनऊ बांद्रा एक्सप्रेस 12 जनवरी

बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें

64253 ऐशबाग-कल्याणपुर व 64255 लखनऊ जक्शन कल्याणपुर मेमू 5 दिसंबर से 14 जनवरी तक कानपुर में 64214 कल्याणपुर लखनऊ मेमू व 64260 पनकी धाम लखनऊ जंक्शन मेमू 5 दिसंबर से 14 जनवरी तक कानपुर सेंट्रल से आएगी। 

इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग 

इटावा-ग्वालियर-झांसी होकर चलेंगी यह ट्रेनें 

12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 7, 28 दिसंबर, 4 व 11 जनवरी को 

12511 गोरखपुर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 12 जनवरी

12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18, 25 दिसंबर, 1 व 8 जनवरी

12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 9, 16, 23, 30 दिसंबर व 6 जनवरी 

15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर 6 जनवरी

11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 6, 7, 9, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 दिसंबर, 1, 2, 4, 5, 6, 8, 9 जनवरी

11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11 जनवरी

12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस10 दिसंबर

12103 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 6 दिसंबर

12107 एलटीटी लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 7, 9 एवं 11 दिसंबर 

15067 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 11 दिसंबर

11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 12 दिसंबर

16093 चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस24 दिसंबर को 

15101 छपरा-मुंबई जनसाधारण24 दिसंबर

11407 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 24 दिसंबर

12512 त्रिवेंद्रम गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 25 दिसंबर

15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 दिसंबर, 2019 व 2, 4, 5, 7, 9 जनवरी

11015 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 24 से 26 दिसंबर 

12592 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 

23 दिसंबर बीच रास्ते रोकी जाएंगी यह ट्रेनें 

11079 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को झांसी-भीमसेन रेलखंड पर 50 मिनट

-पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी को  20 से 50 मिनट, 12511 गोरखपुर त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस

19 से 21 दिसंबर को 13 से 22 जनवरी, 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 12591 गोरखपुर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर 15 मिनट रोककर चलेगी। ट्रेन 12107 एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस 18 दिसंबर व 13, 15, 18, 20 एवं 22 जनवरी को 35 मिनट ,15064 एलटीटी -गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 6, 8, 10, 13, 15, 22, 27 दिसंबर को 30 से 60 मिनट,11080 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 7 एवं 14 दिसंबर को 20 से 60 मिनट, लखनऊ रायपुर गरीब रथ 9 दिसंबर को 35 मिनट, 

15063 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस 9 व 29 दिसंबर को 30 मिनट, 

कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को 80 मिनट 12597 गोरखपुर मुंबई एक्सप्रेस 17 दिसंबर को 30 मिनट रोकी जाएगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.