Move to Jagran APP

आज रात सवा तीन घंटे नहीं बनेंगे रेल टिकट, इन ट्रेनों में हो गई इतनी वेटिंग Lucknow News

कम पड़ गए इंतजाम दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में 40 सेकेंड में फुल हो गया तत्काल टिकट।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 12:40 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 12:40 PM (IST)
आज रात सवा तीन घंटे नहीं बनेंगे रेल टिकट, इन ट्रेनों में हो गई इतनी वेटिंग Lucknow News
आज रात सवा तीन घंटे नहीं बनेंगे रेल टिकट, इन ट्रेनों में हो गई इतनी वेटिंग Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे शनिवार को कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को रात 11:45 बजे से तीन बजे तक बंद रखेगा। इस कारण 3:15 घंटे तक रेलवे के काउंटर और आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट नहीं बन सकेंगे। टिकट निरस्तीकरण की सुविधा भी नहीं मिलेगी। साथ ही 139 हेल्पलाइन से जुड़ी सभी तरह की पूछताछ प्रणाली भी काम नहीं करेगी।

loksabha election banner

ट्रेन का किराया फ्लाइट से अधिक

बकरीद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाकर वापस दिल्ली और मुंबई लौट रहे यात्रियों की राह आसान नहीं है। हालत ये है कि रेलवे द्वारा दिल्ली के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन से भी लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाया। लखनऊ मेल का तत्काल प्रीमियम का किराया विमान से अधिक हो गया। जबकि, विमान का दिल्ली और मुंबई का किराया सातवें आसमान तक जा पहुंचा है। 

40 सेकेंड में तत्काल की सीटें फुल 

लखनऊ से दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में एसी और स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग है। शनिवार की ट्रेनों का तत्काल सुबह 10 बजे खुलते ही मात्र 40 सेकेंड में सभी सीटें फुल हो गईं। तत्काल प्रीमियम में लखनऊ मेल का स्लीपर का दिल्ली का टिकट 955 रुपये, एसी थर्ड का किराया 2580 और एसी सेकेंड का किराया 3,330 रुपये का हो गया। इन स्टेशनों के लिए लखनऊ मेल का स्लीपर का सामान्य किराया 315, एसी थर्ड का 815 और एसी सेकेंड का किराया 1150 रुपये होता है। जबकि, इस रूट पर विमानों का सामान्य किराया 2500 रुपये रहता है। हालांकि, रविवार को विमान का किराया 11 हजार रुपये के करीब पहुंच गया। इसी तरह मुंबई की ट्रेनों का तत्काल प्रीमियम का पुष्पक एक्सप्रेस का स्लीपर का टिकट 1855 रुपये, कुशीनगर का 1805 रुपये और गोरखपुर एलटीटी का टिकट 1835 रुपये में बिका। एसी थर्ड का पुष्पक एक्सप्रेस का किराया 4730, कुशीनगर का 3875 और गोरखपुर एलटीटी का किराया 3925 रुपये रहा। एसी सेकेंड का पुष्पक का किराया 5255, कुशीनगर एक्सप्रेस का 4960 और गोरखपुर एलटीटी का किराया 5005 रुपये रहा। लखनऊ से मुंबई का स्लीपर का सामान्य किराया 605, एसी थर्ड का 1605 और एसी सेकेंड का किराया 2325 रुपये होता है। 

इन ट्रेनों में वेटिंग भी नहीं 

शनिवार को नई दिल्ली के लिए एसी एक्सप्रेस की एसी 3 की तत्काल वेटिंग 95 पहुंचकर रिग्रेट हो गई। इसी तरह रविवार को 12225 कैफियात एक्सप्रेस का स्लीपर, एसी सेकेंड व एसी थर्ड का, जबकि 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का एसी सेकेंड का वेटिंग रिग्रेट चल रहा है। 

चेयरकार में भी उम्मीद नहीं 

बिना एसी वाली गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास की वेटिंग 140 हो गई है। जबकि, एसी चेयरकार में 83 व एसी सेकेंड में वेटिंग 31 पहुंच गई। वहीं, शताब्दी एक्सप्रेस में 128 और एसी डबल डेकर की वेटिंग 149 पर पहुंच चुकी है। 

इन ट्रेनों में हो गई इतनी वेटिंग

ट्रेन नंबर-नाम    स्लीपर   एसी 3 एसी 2

12229 लखनऊ मेल  251   115   75

12429 एसी एक्सप्रेस  --    161   86

12225 गोरखधाम एक्स  51    21   11

14207 पद्मावत एक्सप्रेस 74   36  20

12225 कैफियात एक्सप्रेस 101  31   19

14257 काशी विश्वनाथ   124   40   21

14205 फैजाबाद-दिल्ली 118   49   24

12533 पुष्पक एक्सप्रेस  479  81   33

11016 कुशीनगर एक्सप्रेस 150  38   22

12541 गोरखपुर-एलटीटी  245  35   13


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.