Move to Jagran APP

तमंचा लगाकर छात्र को अगवा कर चप्पल से पीटा, FB पर वीडियो वायरल होते ही हुआ ये Lucknow News

लखनऊ छात्र को अगवा करके बदमाशों ने तीन घंटे तक पीटा। वीडियो बनाकर किया वायरल।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 02:42 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 08:07 AM (IST)
तमंचा लगाकर छात्र को अगवा कर चप्पल से पीटा, FB पर वीडियो वायरल होते ही हुआ ये Lucknow News
तमंचा लगाकर छात्र को अगवा कर चप्पल से पीटा, FB पर वीडियो वायरल होते ही हुआ ये Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के ऐशबाग में एक छात्र को दुर्गा पूजा से अगवा कर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र को सात दिन पहले दो लोगों ने तमंचा सटाकर अगवा कर लिया। जिसके बाद पहले तो चप्पल से पीटा फिर पैर छुआए। इसी बीच एक आरोपित ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। छूटने के बाद छात्र ने मामले की तहरीर पुलिस थाने में दी। उधर, सात दिन बाद वीडियो फेसबुक पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। तेजी दिखाते हुए पुलिस ने एक ही दिन में मुख्य आरोपित और उसके साथी को दबोच लिया।  

loksabha election banner

चप्पल व बेल्ट से पीटा फिर बनाया ऐसा वीडियो 

दरसअल, बीते सात अक्टूबर को मालवीयनगर निवासी बीए द्वितीय वर्ष का छात्र दुर्गा पूजा में गया था। दुर्गा पूजा रेलवे कालोनी मालगोदाम में चल रही थी, जहां उसे रात 11 बजे मवइया निवासी रहीम उर्फ छोटू व राजाजीपुरम सेक्टर 13 निवासी शगुन अपने साथियों के साथ तमंचा लगाकर बाइक पर बैठाकर मवइया पुल पर लाए। यहां पर खड़ी कार में  राजाजीपुरम ए ब्लॉक निवासी इसराइल व पारा जलालपुर निवासी प्रद्युम्न और आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी समद इंतजार कर रहे थे। कार में बैठाकर इसराइल राजाजीपुरम स्थित  अपनी दुकान ले गया और शटर बंदकर चप्पल व बेल्ट से पीटा। साथ ही पैर छुआने के बाद घटना के बारे में किसी को ना बताने व जान से मारने की धमकी दी। करीब तीन घंटे तक छात्र को बुरी तरह से पीटा। साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद उसे छोड़ दिया। छूटने के बाद छात्र ने आठ अक्टूबर को मामले की तहरीर थाने में दी। जिसके बाद दो आरोपियों पर पुलिस ने शांति भंग करने की धारा लगाई। इसी बीच रविवार को किसी ने इस मारपीट की वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड कर दी। 

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस 

वीडियो वायरल होने के बाद छात्र फिर से पुलिस के पास गया। पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने रविवार को ही मुख्य आरोपित इसराइल पुत्र एजाज और उसके साथी शगुन पुत्र विश्वनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

दारोगा ने नहीं की कार्रवाई, गिरी गाज

घटना की शिकायत अगले दिन राजाजीपुरम डी ब्लाक पुलिस बूथ पर दारोगा जयचंद्र बाबू शर्मा से की। इसपर मानवेंद्र ने बीट इंचार्ज मानवेंद्र सिंह को घटना के बारे में बताया। शिकायत के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने न कार्रवाई की और न अधिकारियों को बताया। रविवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई, जिसके बाद आननफानन शनिवार देर रात एफआइआर दर्ज की गई। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दारोगा जयचंद्र बाबू शर्मा को निलंबित कर दिया है।

शांति भंग में कर दिया था चालान

छानबीन में पता चला कि बीट इंचार्ज जयचंद्र बाबू शर्मा ने गंभीर मामले में कार्रवाई के बजाय इसराइल का शांति भंग में चालान कर दिया था। बाद में एसएसपी की फटकार के बाद इसराइल, शगुन और प्रद्युम्न कृष्ण यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभी रहीम व समद को नहीं पकड़ सकी है। सीओ बाजारखाला अनिल कुमार के मुताबिक एक माह पहले इसराइल और छात्र के बीच विवाद हुआ था। तब दारोगा से पीडि़त ने शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.