Move to Jagran APP

रामनगरी पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह, ट्रस्ट में अंतर्विरोध की आशंका से अखाड़ा के महंत को टटोला

अयोध्या पहुंचे प्रदेश भाजपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने किया रामलला का दर्शन निर्मोही अखाड़ा के महंत से की बंद कमरे में बातचीत।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 08:12 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 07:38 AM (IST)
रामनगरी पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह, ट्रस्ट में अंतर्विरोध की आशंका से अखाड़ा के महंत को टटोला
रामनगरी पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह, ट्रस्ट में अंतर्विरोध की आशंका से अखाड़ा के महंत को टटोला

अयोध्या, जेएनएन। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मंगलवार को दोपहर रामनगरी पहुंचे। उन्होंने रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में  दर्शन-पूजन किया। इससे पूर्व भाजपाध्यक्ष ने निर्मोही अखाड़ा के महंत और श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्रदास से भेंट की और उनका अभिनंदन करने के साथ बंद कमरे में वार्ता भी की।

loksabha election banner

महंत दिनेंद्रदास के अनुसार भाजपाध्यक्ष ने उनसे ट्रस्ट को लेकर संतों तथा अखाड़ा के पंचों की संतुष्टि को लेकर जानकारी चाही और उन्होंने आश्वस्त किया कि राम जी के काम में किसी संत और पंच का विरोध नहीं है। सब राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुश और एकमत हैं। स्वतंत्रदेव ङ्क्षसह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन जैसा व्यक्ति धरती पर कभी-कभी जन्म लेता है। ङ्क्षसह ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा मोदी की कार्यशैली की तुलना करते हुए कहा, जहां पं. नेहरू अपने सम्मान और परिवार के लिए जीते थे, वहीं मोदी देश के सम्मान तथा सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज पर्यावरण, जल संचयन, स्वच्छता तथा योग के विषय में भारत दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। पीएम मोदी ने दल, राजनीति से हटकर देशहित में फैसले लिए हैं।

कश्मीर की अनुच्छेद ३७० से मुक्ति, सीएए, तीन तलाक पर पाबंदी और राममंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट गठन जैसे कठिन मुद्दों का समाधान इसका उदाहरण है। इससे पूर्व महंत दिनेंद्रदास सहित कृष्णकुमार पांडेय, आदर्श तिवारी, सूर्यमणि आदि ने भाजपाध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश भाजपाध्यक्ष के साथ पार्टी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.