Move to Jagran APP

रायबरेली में भरभराकर गिरी पुलिया की शटरिंग, जेई समेत छह मजदूर घायल; एक गंभीर

रायबरेली में पुलिया की शटरिंग स्लैब डालने के दौरान ढह गई। इससे जेई और करीब छह मजदूर घायल हो गए। इनमें एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया।

By Rafiya NazEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 05:25 PM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:25 PM (IST)
रायबरेली में भरभराकर गिरी पुलिया की शटरिंग, जेई समेत छह मजदूर घायल; एक गंभीर
रायबरेली में निर्माणाधीन पुलिया की स्‍लैब पड़ते समय भरभराकर गिरी।

रायबरेली, जेएनएन। करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बन रही पुलिया की शटरिंग स्लैब डालने के दौरान ढह गई। इससे जेई और करीब छह मजदूर घायल हो गए। इनमें एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। इसे लेकर लोगों में नाराजगी रही। अधिशासी अभियंता डीके कुरील समेत अन्य अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।

loksabha election banner

थुलवासा से पहरेमऊ जाने वाले मार्ग पर नैया नाला पड़ता है। लोक निर्माण विभाग इस नाले पर 2.75 करोड़ की लागत से पुलिया बनवा रहा है। इसकी शटरिंग लग चुकी थी। मंगलवार को स्लैब डाली जा रही थी। छत ढलाई का लगभग आधा काम हो चुका था। इसी बीच अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गई। काम कर रहे छह मजदूर मलवे के नीचे दब गए। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। इनमें सुलखियापुर के पंकज की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डलमऊ के मुशीदाबाद निवासी लल्लन व महराजगंज के अहलवार निवासी आकाश समेत अन्य श्रमिक मामूली रूप से जख्मी हुई थे। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जेई आलोक चौधरी को भी चोटें आई हैं।

नीलगाय के ऊपर फोड़ रहे ठीकरा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। उनका कहना है कि जिस वक्त हादसा हुआ, ठेकेदार वहीं पर मौजूदा था। शटरिंग के साथ ही स्लैब के गिरते ही वह मौके से भाग निकला। उधर, पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि शटरिंग के बीच से नील गाय निकली थी, जिससे वह कमजोर हो गई और हादसा हुआ।

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन डीके कुरील ने बताया कि जेई समेत दो-तीन लोग मामूली घायल हुए हैं। यह एक दैवीय आपदा है। नीलगाय के निकलने से शटरिंग कमजोर हुई थी। ठेकेदार अभी काम कर रहा है। दोबारा शटरिंग लगाकर छत की ढलाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.