Move to Jagran APP

शताब्दी व पुष्पक समेत 26 ट्रेन आज निरस्त

दिल्ली और मुंबई की यात्रा पर आज लखनऊ से निकलने वालों को मुख्य ट्रेन का विकल्प आज नहीं मिलेगा। ट्रेन के साथ ही यात्री को अन्य विकल्प भी तलाशना होगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2016 12:24 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2016 12:30 PM (IST)
शताब्दी व पुष्पक समेत 26 ट्रेन आज निरस्त

लखनऊ। दिल्ली और मुंबई की यात्रा पर आज लखनऊ से निकलने वालों को मुख्य ट्रेन का विकल्प आज नहीं मिलेगा। ट्रेन के साथ ही यात्री को अन्य विकल्प भी तलाशना होगा।

loksabha election banner

आज दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस और मुंबई की पुष्पक एक्सप्रेस सहित 26 महत्वपूर्ण ट्रेनें कोहरे के कारण निरस्त हो गई हैं। रेलवे नेे वैसे तो आठ जनवरी से एक मार्च तक लखनऊ की 94 ट्रेनों को सप्ताह में दो दिन निरस्त करने का निर्णय किया है। इसका सबसे अधिक असर आज की ट्रेनों में दिखाई देगा। आज दिल्ली के लिए लखनऊ से एकमात्र आरंभिक ट्रेन लखनऊ मेल ही होगी जबकि शताब्दी एक्सप्रेस के साथ एसी एक्सप्रेस आज रवाना नहीं होंगी। सुबह जाने वाली गोमती एक्सप्रेस को भी कोहरे के कारण रेलवे ने रद कर दिया है। चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी निराशा होगी।

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी कोहरे के कारण रेलवे ने आज निरस्त कर दिया है। इसके अलावा गोरखपुर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस व जबलपुर की एकमात्र ट्रेन चित्रकूट एक्सप्रेस भी सोमवार को नहीं चलेगी। इन 26 ट्रेनों के करीब 40 हजार यात्रियों के लिए आज सफर बहुत दिक्कतों भरा हो सकता है। आज लखनऊ से नई दिल्ली जाने के लिए लखनऊ मेल पर सबसे अधिक दबाव होगा।

पर्वतीय क्षेत्र के लिए कोई विकल्प नहीं

देहरादून जाने के लिए आज सबसे अधिक दिक्कत होगी। 14265 जनता एक्सप्रेस लंबी अवधि के लिए निरस्त चल रही है जबकि 13009 दून एक्सप्रेस भी रद रहेगी। चंडीगढ़ एक्सप्रेस के निरस्त होने से लस्कर तक पहुंचने का रास्ता भी समाप्त हो जाएगा।

रविवार को भी रही दिक्कत

कोहरे के कारण रविवार को भी 19 ट्रेनें निरस्त रहीं। इनमें गोरखधाम एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस के निरस्त होने से हरदोई की तरफ जाने वाले दैनिक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस के निरस्त होने से जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी।

आज रद होने वाली ट्रेनें

12533 पुष्पक एक्सप्रेस

12004 शताब्दी एक्सप्रेस

12003 शताब्दी एक्सप्रेस

12429 एसी एक्सप्रेस

12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

13009 दून एक्सप्रेस

13050अमृतसर एक्सप्रेस

13152 सियालदह कोलकाता

11016 कुशीनगर एक्सप्रेस

11110 झांसी इंटरसिटी

11123 ग्वालियर मेल

11124 ग्वालियर मेल

12226 कैफियत एक्सप्रेस

12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस

12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस

12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस

12419 गोमती एक्सप्रेस

12420 गोमती एक्सप्रेस

15008 कृषक एक्सप्रेस

15205 चित्रकूट एक्सप्रेस

15708आम्रपाली एक्सप्रेस

12542 एलटीटी-गोरखपुर

22454 मेरठ लखनऊ राज्यरानी

13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस

14207 पदमावत एक्सप्रेस

15909 अवध आसाम एक्सप्रेस

--------------------

कल निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

12225 कैफियत एक्सप्रेस

12541 गोरखपुर-एलटीटी

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस

12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस

12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस

13020 बाघ एक्सप्रेस

13151 सियालदह एक्सप्रेस

12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस

14205 फैजाबाद-दिल्ली

14206 दिल्ली-फैजाबाद

14221 फैजाबाद इंटरसिटी

14222 फैजाबाद इंटरसिटी

15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.