Move to Jagran APP

29 व तीन अक्टूबर को कई ट्रेनें निरस्त, सुलतानपुर होकर आएगी गंगा सतलज

रेलवे 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को चार घंटे का ब्लॉक रखेगा। ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 28 Sep 2018 12:06 PM (IST)Updated: Fri, 28 Sep 2018 12:06 PM (IST)
29 व तीन अक्टूबर को कई ट्रेनें निरस्त, सुलतानपुर होकर आएगी गंगा सतलज
29 व तीन अक्टूबर को कई ट्रेनें निरस्त, सुलतानपुर होकर आएगी गंगा सतलज

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन लखनऊ से बाराबंकी रेलखंड पर पटरियों की मरम्मत करेगा। इसके चलते रेलवे 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को चार घंटे का ब्लॉक रखेगा। ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का रास्ता बदला जाएगा।ट्रेन 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस को 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को फैजाबाद-बाराबंकी की जगह जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलाया जाएगा। वहीं, 64232/64271 लखनऊ-बाराबंकी मेमू 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 54333/54334 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर भी 29 सितंबर और तीन अक्टूबर को लखनऊ-फैजाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को 29 सितंबर को गोरखपुर से सुबह 5:30 बजे के स्थान पर सुबह 9:00 बजे चलाया जाएगा। ट्रेन 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को तीन अक्टूबर को गोरखपुर से सुबह 5:30 के स्थान पर सुबह 9:00 बजे रवाना किया जाएगा।

loksabha election banner

जल्द तैयार होगा पैदल पुल

चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए बनाए जा रहे पैदल पुल का काम जल्द ही पूरा होगा। डीआरएम सतीश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने अक्टूबर माह में पुल को शुरू करने का आदेश भी दिया। इस मौके पर स्वच्छ नीर दिवस के तहत चारबाग स्टेशन की वाटर वेंडिंग मशीन, नल का पानी एवं खान-पान स्टालों पर उपलब्ध बोतलबंद पानी की मशीन की जांच डीआरएम ने की। उन्होंने पेयजल की नियमित जांच के आदेश दिए। इस मौके पर एडीआरएम प्रशासन अमित श्रीवास्तव, एडीआरएम काजी मेराज अहमद, सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय सुधीर सिंह और स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.