Move to Jagran APP

16 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रचर से वर्ल्‍ड क्लास सिटी बनेगा लखनऊ : राजनाथ सिंह

लखनऊ के विकास का लेकर भावुक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बस आने वाले पांच साल में यह देश और दुनिया के चुनिंदा शहरों में शुमार होगा।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 25 Feb 2019 08:28 PM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 07:55 AM (IST)
16 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रचर से वर्ल्‍ड क्लास सिटी बनेगा लखनऊ : राजनाथ सिंह
16 हजार करोड़ के इंफ्रास्ट्रचर से वर्ल्‍ड क्लास सिटी बनेगा लखनऊ : राजनाथ सिंह

लखनऊ, जेएनएन। मुंबई, दिल्ली और बेंगलूर की तरह अपना लखनऊ भी जल्द ही वल्र्ड क्लास शहर बनेगा। कुल 16 हजार करोड़ की भारी-भरकम की रकम लखनऊ को वल्र्ड क्लास बनाने में विभिन्न परियोजनाओं में खर्च की जा रही है। झूलेलाल पार्क में सरकार की विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लाथार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण और शिलान्यास के मौके पर राजनाथ ने कहा कि मैं कभी वादा नहीं करता। काम करता हूं। इसलिए मेरी कोशिश है कि लखनऊ में वह सभी सुविधाएं हों जो एक वर्ल्‍ड क्लास शहर में होती हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण में भी तेजी से काम हो रहा है। आउटर रिंग रोड, फ्लाई ओवर, ओवरब्रिज, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो, सीजी सिटी, वल्र्ड क्लास गोमतीनगर और चारबाग रेलवे स्टेशन, हरे-भरे पार्क, नालियां  और सड़कें लखनऊ के विकास की नयी कहानी लिखेंगे।

loksabha election banner

हरे-भरे होंगे शहर के पार्क, आठ का शिलान्यास

यदुनाथ सान्याल वार्ड - स्वामी तुलसी दास पार्क 9.850 लाख

राजीव गांधी वार्ड- प्रथम विनय खंड-1, आठ लाख

सआदतगंज वार्ड - बंसतलाल गुप्ता पार्क 7.80 लाख

इन्दिरानगर वार्ड डी ब्लाक- कमल पार्क 10 लाख

तिलक नगर वार्ड-पांच लाख

बशीरतगंज गनेशगंज वार्ड -  7.59 लाख

बाबू बनारसी दास वार्ड- बड़ी पार्क पुराना किला आठ लाख

पेपरमिल वार्ड - शनिदेव पार्क आठ लाख

विकास पर खर्च की पूरी सांसद निधि

राजनाथ सिंह ने अपनी पूरी सांसद निधि विकास कार्यों पर खर्च कर दी। राजनाथ गिने-चुने सांसदों में हैं जिन्होंने अपनी पूरी निधि खर्च की। कुल 2592.320 लाख की लागत से 410 काम स्वीकृत हुए जिसमें 342 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा 68 कार्य निर्माणाधीन है।   

भावुक हुए राजनाथ, कहा सबको छत और चूल्हा दिलाना लक्ष्य 

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देते हुए राजनाथ भावुक हो गए। कहा कि सेवा का इससे बेहतर रास्ता दूसरा नहीं हो सकता। मकान और चूल्हा मिलने से जो खुशी इनके चेहरों पर है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आज मेरा मन भाषण देने का नहीं हो रहा है। बस यही कोशिश है कि हर व्यक्ति को छत और चूल्हा मिले। प्रधानमंत्री का भी यही प्रयास है और सरकारी योजनाओं का एक-एक पैसा लोगों के खाते में सीधे पहुंचाने में लगे हैं। 

मंत्री-विधायकों ने कहा लखनऊ जितना कहीं नहीं विकास

कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और आशुतोष टंडन के अलावा विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने भी राजधानी को वल्र्ड क्लास बनाने में सहयोग का वादा किया।  राजनाथ ने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के सफल क्रिन्यावन के लिए लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को बधाई दी।

आज इनको मिला लाभ

  • आयुष्मान भारत- 1000 पात्रों को  मिले गोल्डन कार्ड
  • पीएम आवास - 3800 पात्रों में से 600 को चाभी 
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना - 964 स्वीकृत,, 700 को पेंशन प्रमाणपत्र
  • महिला सहायक अनुदान योजना : 150 को प्रमाणपत्र
  • दिव्यांग - 967 दिव्यांगजनों में से 100 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र।
  • शादी अनुदान योजना - अनुसूचित जाति के 822 एवं सामान्य वर्ग के 79 को भुगतान। तीस को आज चेक।
  • निराश्रित महिला पेंशन -सभी 10 लाभार्थियो को स्वीकृति प्रमाण पत्र
  • परिवारिक लाभ योजना- 500 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रमाण
  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम-1000 को राशन कार्ड
  • कौशल विकास - 552 को नौकरी 400 को प्रमाणपत्र
  • उज्‍ज्‍वला योजना-146 गांव धुआरहित। 400 पात्रों को कनेक्शन
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना-पांच लाभार्थियों लोन
  • एक उत्पाद एक जिला- पांच लोगों को लोन
  • कृत्रिम अंग - तीस लोगों को उपकरण

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.