Move to Jagran APP

15 रुपये तक महंगा हो गया जनरल बोगी का सफर, जानिए अब क्या होगा नया किराया Lucknow News

रेलवे ने बढ़ाया जनरल बोगी का किराया सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने बढ़े हुए किराये की फीडिंग कर दी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 09:50 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 09:50 AM (IST)
15 रुपये तक महंगा हो गया जनरल बोगी का सफर, जानिए अब क्या होगा नया किराया Lucknow News
15 रुपये तक महंगा हो गया जनरल बोगी का सफर, जानिए अब क्या होगा नया किराया Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। सभी क्लास में बढ़ा हुआ किराया बुधवार से लागू कर दिया गया। वाराणसी सहित कई स्टेशनों की जनरल क्लास की यात्र करने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ा। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने बढ़े हुए किराये की फीडिंग कर दी। जनरल क्लास का किराया 15 रुपये तक महंगा हो गया। उन्नाव का मेमू का किराया भी 15 से बढ़कर 20 रुपये हो गया है।

loksabha election banner

रेलवे ने एसी और स्लीपर क्लास का राउंड अप किराया भी बुधवार को तय कर दिया। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल क्लास का किराया एक पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ गया। लखनऊ से कोटा का किराया 185 से बढ़कर 200 रुपये हो गया, जबकि नई दिल्ली का कानपुर होकर 155 से बढ़कर 165 और मुरादाबाद के रास्ते 150 से बढ़कर 160 रुपये कर दिया गया।

इतना हो गया आरक्षित श्रेणी का किराया

बुधवार से बुक होने वाले आरक्षित श्रेणी के टिकटों पर भी बढ़ी हुई दर लागू कर दी गई। रेलवे ने अंतिम किराया सूची लागू कर दी।

स्टेशन  स्लीपर एसी 3 एसी 2

नई दिल्ली  325 835 1170

मुंबई   635   1665 2385

पुणो    620   1655 2390

हावड़ा   505  1355 1945

देहरादून  325  880 1245

यशवंतपुर 850  2205  3200

चंडीगढ़   400  1045  1475

जम्मूतवी  505  1330  1885

चेन्नई    775   2050  2980

यहां इतना हो गया जनरल किराया

स्टेशन    पहले  अब

वाराणसी  100  105

इलाहाबाद  75   80

गोरखपुर  95    105

प्रतापगढ़  70    75

ऊंचाहार   55    60

पटना वाया सुलतानपुर  155 165

पटना वाया प्रतापगढ़  155   170

सीवान  125 135

छपरा   140 150

बक्सर  130  135


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.