Move to Jagran APP

69,000 Assistant Teachers Recruitment in UP: 6696 रिक्त पदों पर अनंतिम चयन सूची जारी

एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के जरिये आरक्षण व विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जिले की वरीयता तथा जिलावार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनंतिम चयन सूची/जिला आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 26 Jun 2021 09:58 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jun 2021 02:39 PM (IST)
69,000 Assistant Teachers Recruitment in UP: 6696 रिक्त पदों पर अनंतिम चयन सूची जारी
69,000 सहायक अध्यापक भर्ती का मामला: बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर सूची अपलोड।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभाग ने सहायक अध्यापक के रिक्त रह गए 6696 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर अनंतिम चयन सूची जारी कर दी है। सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में अभिलेखों का परीक्षण (काउंसिलि‍ंग) 28 व 29 जून को होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव एसपी बघेल ने बताया कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में पूर्व में 67,867 अभ्यर्थियों के अनंतिम चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की गई थी।

loksabha election banner

अनुपस्थिति, अभिलेखों में विसंगतियां, कार्यभार ग्रहण न करने व अन्य कारणों से रिक्त रह गए 6696 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें 1133 अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पद सम्मलित है। एनआइसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर के जरिये आरक्षण व विशेष आरक्षण के सुसंगत नियमों का अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों के गुणांक जिले की वरीयता तथा जिलावार/श्रेणीवार रिक्त पदों के आधार पर अनंतिम चयन सूची/जिला आवंटन सूची बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। बघेल ने बताया कि अनंतिम जिला आवंटन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में अभिलेखों के परीक्षण (काउंसिलि‍ंग) के लिए 28 व 29 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित होना है। नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने की तिथि अलग से अवगत कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1133 पदों को निर्देशों के क्रम में अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा गया है। रिक्त 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1571 पदों के सापेक्ष 2147 अभ्यर्थी हुए हैं, जिसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बताया कि अनुसूचित जाति के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 सहित कुल 2292 रिक्त पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त 6696 पदों के सापेक्ष अनंतिम चयन/जिला आवंटन सूची में 2425 महिला अभ्यर्थी, 13 शिक्षामित्र व 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.